इंदौर। डेढ़ महीने तक एक बिल्डर और उसके दोस्तों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. उसके गुप्तांग और शरीर के अन्य हिस्से सिगरेट से जलाए गए थे. शरीर को दांत से काटा गया था. आरोपियों ने छत्तीसगढ़ की 32 वर्षीय लड़की को फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रखा था, जहां दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप लिया.
पुलिस ने बिल्डर, फार्म हाउस के मालिक, उसके 3 दोस्तों और एक कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस हिरासत में बिल्डर समेत तीन आरोपी हैं. जबलपुर से एक की गिरफ्तारी की सूचना है. सभी आरोपी नागदा (उज्जैन) के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलिया इलाके के युवराज फार्म हाउस की है. फार्म हाउस के मालिक राजेश विश्वकर्मा बीजाघाट (बेमेतरा, छत्तीसगढ़) से एक लड़की को लेकर आए थे. लड़की ने पुलिस को बताया कि राजेश ने उससे शादी करने का वादा किया था और उसे फार्म हाउस में रखा था.
उनके दोस्त अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया भी फार्म हाउस पर जाया करते थे. राजेश ने उनसे उनका परिचय भी कराया था. सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया. यह सिलसिला डेढ़ महीने तक चला.
राजेश ने अपने साथी विपिन के साथ मिलकर उसे छत्तीसगढ़ स्थित उसके घर से छोड़ आया. चाकू मारकर जान से मारने की धमकी भी दी. अब पीड़िता ने शनिवार को इंदौर में पुलिस से शिकायत की. तब जाकर मामले का पर्दाफाश हुआ.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001