छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद के जतमई माता मंदिर में चोरी: पत्थर मारकर दानपात्र का कांच तोड़ा, लहूलुहान हुआ, पूरे CCTV कैमरे मिले बंद

Chhattisgarh Gariaband- Theft in Jatamai Mata Mandir: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जटामाई मंदिर में एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है। जटामाई माता मंदिर के पास स्थित महाकाल मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दानपेटी में रखे पैसे चुरा लिए। सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो दानपेटी का ताला टूटा हुआ मिला। घटना रविवार रात की है।

कांच की बनी दानपेटी में दानदाताओं द्वारा चढ़ाए गए पैसे साफ दिखाई दे रहे थे। दानपेटी तोड़ते समय चोर के हाथ में चोट लगी होगी, क्योंकि मंदिर के अंदर खून फैला हुआ था। जहां-जहां चोर भागा, वहां-वहां खून के छींटे भी थे।

जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई

घटना की जानकारी छुरा पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। जटामाई मंदिर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी चोरी हो चुकी है।

सल्फी रस की आड़ में कौन बांट रहा ‘जहर’ ? गरियाबंद में नशीली दवा लील गई 10 जिंदगी, 40 ठिकाने, रोजाना 3000 लीटर खपत, नशे में डूबे स्कूली बच्चे

16 CCTV कैमरों में एक भी चालू नहीं

अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर आसपास का ही कोई हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि मंदिर परिसर में अलग-अलग जगहों पर करीब 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है। ऐसे में लाखों खर्च कर की गई व्यवस्था किसी काम की नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गरियाबंद में AI ऐप से होगी गजराज की निगरानी: 1000 KM तक की मिलेगी सटीक लोकेशन, जानिए क्या है हाथी अलर्ट ट्रैकर ऐप?

पत्थर से दानपेटी का कांच तोड़ा गया

थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर आई थी। जांच की गई है। पत्थर से दानपेटी का कांच तोड़ा गया है। अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है। संचालन समिति को सीसीटीवी कैमरा जल्द ठीक कराने को कहा गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button