गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सिस्टम ही 40 गांवों का दुश्मन बन बैठा है। बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारी नहीं चाहते कि यहां के बच्चे स्कूल जाएं, ये नहीं चाहते कि यहां लोग सड़क पर चलें, ये नहीं चाहते कि जनता को सुविधाएं मिलें। सरकार हर बार अपना खजाना खाली करती है, लेकिन सिस्टम के हुक्मरान ठेकेदारों से सांठगांठ कर झोली में नोटों का बंडल रखाकर गायब करा देते हैं, तभी तो इतने साल से पुल नहीं बन पा रहा है। ये हम नहीं वहां के स्थानीय लोगों की पीड़ा है, जो प्रशासन को कोस रहे हैं।
Chhattisgarh Gariaband Sukha Nala Dridge Problem: दरअसल, 2 दशक से चली आ रही मांग के बाद भी अमलीपदर सूखा नाला पर 2020 में 7 करोड़ लागत से पुल निर्माण की मंजूरी तो मिल गई, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते आज इस क्षेत्र के लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है।150 मीटर पुल के निर्माण की जवाबदारी पीडब्ल्यूडी के सेतु शाखा को मिली थी। निविदा के बाद एनजी एसिसोएट नाम की कंपनी को काम मिला।
पिलर तक खड़ा नहीं कर सकी कंपनी
Chhattisgarh Gariaband Sukha Nala Dridge Problem: 5 जून 2022 को कार्य आदेश जारी हुआ, जिसे 2023 में पूरा कर लिया जाना था, लेकिन ठेका कंपनी ने तय समयावधि के अतरिक्त और एक साल मिलने के बावजूद केवल 28 प्रतिशत ही काम कर पाया। पिछले 24 माह में ठेकेदार ने बनाए जाने वाले 5 पिलर में एक भी खड़ा नहीं कर पाया। केवल 2 एबर्टमेंट ही खड़ा हो सका है।
अब जाकर ठेका निरस्त हुआ, रिटेंडर की प्रक्रिया शुरू
Chhattisgarh Gariaband Sukha Nala Dridge Problem: ठेका कंपनी के पास काम करने पर्याप्त संसाधन नहीं थे। लिहाजा पिल्हर के लिए नीव खोदने में ही एक साल से ज्यादा समय लग गए। नींव खुदाई में आए पत्थर को तोड़ने के लिए मशीन जुगाड़ करने में ठेका कंपनी को 6 माह लग गए थे।
डेढ़ करोड़ का भुगतान कम्पनी को किया
Chhattisgarh Gariaband Sukha Nala Dridge Problem: काम देरी होते देख विभाग ने 6 प्रतिशत पेनाल्टी चार्ज कर दिया था। तीन नोटिस के बाद 14 जून 2024 को सेतु शाखा ने ठेका निरस्त कर दिया। विभाग ने अब तक 28 प्रतिशत काम के एवज में लगभग डेढ़ करोड़ का भुगतान कम्पनी को किया है। अब रिटेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
दो साल फिर बढ़ गई समस्या
Chhattisgarh Gariaband Sukha Nala Dridge Problem: अमलीपदर इलाके के 40 गांव को ब्लॉक और जिला मुख्यालय आने इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। बरसात के दिनो मे ज्यादातर समय आवाजाही प्रभावित होता है। स्कूली बच्चों से लेकर कारोबारी तक को इस बाधित आवागमन से जूझना पड़ता है।
Chhattisgarh Gariaband Sukha Nala Dridge Problem: छत्तीसगढ़ प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद से सूखे नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग के लिए दो दशकों तक क्षेत्र के लोगों ने संघर्ष किया था। धरना प्रदर्शन रैली जैसे रास्ता अपनाने के बाद इस नाले पर उच्चतर पुल निर्माण की मंजूरी मिली थी। काम देरी और नए सिरे से प्रक्रिया के चलते क्षेत्र वासियों को अब दो साल और इंतजार करना पड़ेगा।
जिम्मेदार दे रहे रटा रटाया जवाब
Chhattisgarh Gariaband Sukha Nala Dridge Problem: पीडब्ल्यूडी सेतु शाखा के एसडीओ एस के पंडोल ने कहा कि निर्माण में विलंब के कारण ठेका निरस्त कर दिया गया है। मूल्यांकन कर बचत कार्य के लिए री टेंडर की प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS