छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या सरेंडर होगा SDM साहब का EGO लेटर ? पटवारियों ने प्रशासनिक ग्रुप से मारा लेफ्ट, काम बंद कर जमा करेंगे बस्ता, क्या गरियाबंद में ठप पड़ जाएगा काम ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में SDM साहब का EGO लेटर ने पटवारी को जानी दुश्मन बना दिया है। पटवारी एकजुट होकर SDM साहब तुलसी दास मरकाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं। देवभोग के पटवारियों ने प्रशासनिक व्हाटसऐप ग्रुप से सामूहिक रूप से लेफ्ट मार दिया है। काम बंद कर दिया है। अब प्रशासन को बस्ता सौंपने की तैयारी में हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि देवभोग में पूरी तरह से काम ठप पड़ जाएगा।

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy: दरअसल, गरियाबंद में पटवारी पर हुई कार्रवाई के खिलाफ पटवारियों ने SDM के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है। निलंबन शून्य नहीं करने पर अतरिक्त हल्का का काम बंद कर बस्ता जमा करेंगे। प्रस्ताव और मांग को तहसील के प्रशासनिक ग्रुप में भेज पटवारियों ने भेजकर लेफ्ट कर दिया है। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

SDM साहब का ठनका माथा और पटवारी सस्पेंड: देवभोग के 27 हल्के का भार अब 11 पटवारियों पर, साहब ने बिना पक्ष सुने छुट्टी के दिन टाइप करा दिया लेटर

क्या है पूरा मामला ?

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy: देवभोग तहसील में 14 सितंबर को पटवारी नटेश्वर नायडू पर एसडीएम तुलसी दास ने निलंबन की कार्रवाई की थी। पटवारी को निर्दोष और कार्रवाई के तरीके को गलत ठहराते हुए प्रदेश पटवारी संघ भी पटवारी के बचाव में उतर गया है।

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy:  प्रांतीय और जिला संघ के निर्देश पर आज देवभोग तहसील पटवारी संघ ने एसडीएम के कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy:  इसकी प्रति तहसील ग्रुप में भेजने के बाद पटवारी संघ ने अल्टीमेटम पत्र भी इसी ग्रुप में भेजा है, फिर सभी ग्रुप से लेफ्ट हो गए। तहसील अध्यक्ष ब्रह्म मरकाम ने मांग और प्रस्ताव की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि साथी पटवारी पर हुई कार्रवाई को शून्य करने एक दिन का समय दिया गया है।

मंगलवार तक का सिस्टम को अल्टीमेटम

उन्होंने कहा कि मंगलवार तक कार्रवाई शून्य नहीं की गई तो सभी 11 साथी बुधवार को अतरिक्त 16 हल्का का बस्ता एसडीएम को सौंप काम बंद कर देंगे। पटवारियों ने कहा की एक तो हम अतरिक्त प्रभार का बोझ झेल रहे।

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy:  उसमें भी समय को लेकर थोड़ी चुक हुई तो सुनवाई का अवसर दिए बगैर सीधी कार्रवाई की जा रही है।आज एक साथी के साथ हुआ है। आगे और साथी भी भुगत सकते हैं।

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy:  आगे कहा कि अतरिक्त प्रभार छोड़ने पर भी मांगें नहीं मानी गई तो प्रांत और जिला संगठन के मार्गदर्शन में आगे की रणनीति पर चर्चा कर साथी निर्दोष पटवारी के लिए सड़क की लड़ाई भी लड़ी जाएगी।

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy:  आपकों बता दे की पटवारी संघ को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी अपना समर्थन दिया है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कार्यवाही का निंदा किया है।

सकते में अनुविभाग प्रशासन

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy:  एक तरफ सरकार योजना के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट निर्देश जारी किया है। दूसरी ओर अफसर पटवारी के विवाद से आगे राजस्व विभाग के काम ठप होने की संभावना से अनुविभाग प्रशासन सकते में आ गया है।

Chhattisgarh Gariaband SDM and Patwari controversy:  इन दो माह के भीतर फसल गिरदावरी के कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूली छात्रों के जाति निवास और किसान पंजीयन का काम भी बाधित हो जाएगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button