छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

रेतिस्तान के डकैतों का सफेद रेत से काला कारोबार: गरियाबंद में 8 अवैध घाट, 14 चेन माउंटेन से 24 घंटे खुदाई, पैरी और महानदी का सीना चीर रहा माफिया, यूट्यूबर को पीटने का VIDEO

पुरुषोत्तम पात्र की कलम से….

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रेत माफिया की काली करतूत को कौन नहीं जानता। जिले से लेकर प्रदेशभर में माफिया की चर्चा है। 24 घंटे नदियों का सीना चीरा जा रहा है। जिले के हर कोने से रोजना हजारों गाड़ियों से परिवहन हो रहा है। जिम्मेदार आंख मूंदकर रसूखदारों के पैरों तले जमीन चाट रहे हैं। रेतिस्तान के डकैत पैरी और महानदी का सीना फाड़ रहा हैं, लेकिन इसका हिसाब लेने वाले माफिया को ग्रीन सिग्नल देकर AC कमरे में मौज फरमा रहे हैं। ये हम नहीं रेत घाट के आसपास के स्थानीय लोग कह रहे हैं।

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: दरअसल, गरियाबंद के पैरी और महानदी के 8 अवैध घाट में 14 चेन माउंटेन से 24 घंटे खुदाई हो रही है। 500 से ज्यादा ट्रिप रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। माफिया का हौंसला इतना बुलंद की कवरेज के लिए गए यूट्यूबर की पिटाई कर दी गई। बड़ा सवाल यह है कि क्या रेत राजिम की सत्ताधारी राजनीति का पर्याय बना हुआ है।

पैरी और महानदी का सीना चीर सिस्टम को ठेंगा दिखा रहे रेत माफिया

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: इस इलाके में हथखोज का एक खदान भर माइनिंग से अधिकृत है, लेकिन यहां पैरी के सिंधोरी, महानदी के पिताईबंद, चौबेबांधा, परसदा जोशी में 9 से ज्यादा घाट बनाए गए हैं, जहां 14 चेन माउंटेन मशीन लगाई गई है, जिससे रोजाना अवैध खनन चल रहा है।

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: अंदरूनी इलाके के छोटी बस्तियों से निकल कर रेत से भरे हाईवा नेशनल हाइवे में दौड़ रायपुर भिलाई जैसे महानगरों तक बगैर किसी वैध दस्तावेज के जा रही है। इसके एवज में खदान संचालक 4500 से लेकर 7800 रुपए तक वसूल रहे हैं। रोजाना 400 से 500 ट्रिप हाइवा रेत निकाला जा रहा है।

दबाव बना या दुर्घटना हुई तो कार्रवाई दिखाने 7-8 हाइवा की जब्ती

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: माइनिंग विभाग दिखा कर खाना पूर्ति कर देते हैं। धमतरी जिले से भी ज्यादा रेत अब गरियाबंद से परिवाहन होने लगा है। राजस्व के कुछ अफसर ईमानदारी से कार्रवाई भी करने फील्ड पर उतरते हैं, लेकिन उन पर सिंडीकेट राजनीति पावर के बूते नकेल कस दिया जाता है।

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: एक वायरल वीडियो में रेत घाट के सिंडीकेट के पीछे सत्ताधारी संगठन के जनप्रतिनिधियों का नाम तक गिनाया जा रहा है। मौजूदा स्थिति और बिना रोक टोक के चल रहे खदान इस रेत के सिंडीकेट को राजनीतिक सरंक्षण की पुष्टि भी करता है।

कवरेज के लिए गए तो होगी पिटाई

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: सिंडीकेट अपनी करतूत ढकने के लिए गुर्गे भी फैला रखे हैं। घाट के आने जाने वाले रास्तों में कई नकाबपोश दिखेंगे। 1 मई को सिंधोरी घाट में हो रहे अवैध निकासी का वीडियो बनाने पहुंचे राजिम के यूट्यूब नागेंद्र निषाद की पिटाई कर दी गई। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

SP ऑफिस से बोल रहा हूं, कहकर किया कॉल

पीड़ित की शिकायत के बाद राजिम पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। नागेंद्र ने बताया कि आज उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें कॉलर ने अपने आप को SP ऑफिस से बोलना बताया, जिसमें कहा गया कि जिसके खिलाफ शिकायत की गई थी, वो लोग अब तुम्हें एक्ट्रोसिटी एक्ट लगा रहे। हालांकि बोलने के तरीके से नागेंद्र भी समझ गया है कि उसे डराया जा रहा है।

परसदा जोशी हाई प्रोफाइल खदान, 80 हजार घनमीटर रेत चोरी

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: अवैध खनन में माइनिग और एनजीटी के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। परसदा जोशी के पंचायत ने 30 जनवरी 2021 में महानदी को बचाने रेत खदान आवंटित नहीं करने का प्रस्ताव भी पारित किया था, लेकिन आज पंचायत प्रतिनिधियों के मौन स्वीकृति में परसदा जोशी इलाके में 4 घाट चल रहा है।

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: सबसे ज्यादा मशीनें भी इसी पंचायत के घाटों में लगी हैं। बताया जाता है की सभी घाट में प्रभावशाली राजनीति की एंट्री है। लिहाजा सबसे सुरक्षित इसी खदान को माना जाता है, जहां कार्रवाई करने के लिए अफसरों को सोचना पड़ता है।

रोजाना 225 से 250 ट्रिप तक रेत की निकासी

जानकारी के मुताबिक रोजाना इस घाट से 225 से 250 ट्रिप तक रेत की निकासी होती है। पिछले वित्तीय वर्ष में महानदी के 9.80 हेक्टयर रकबे में हुए 80 हजार घन मीटर रेत चोरी का मामला ,विधायक धरम लाल कौशिक फरवरी में संपन्न हुए सत्र में उठा चुके हैं।इसी खदान में माइनिग कर्मियो की पिटाई भी हुआ था।

राजिम,रेत और राजनीति

यह जुगल बंदी भी वर्तमान हालात पर सटीक बैठता है, जिस दल की राजनीति में पावर है उसी दल के लोगों का सीधा कनेक्शन घाट से होता है।नाते रिश्तेदार के आलावा कई नाम सिंडिकेट में आ रहे हैं। कांग्रेस सत्ता काल में जो कांग्रेस का दामन थाम कर रेत की राजनीति में घुसे थे, उनमें से कुछ नामचीन अब भाजपा में शमिल होकर रेत की राजनीति का रिनीवेल करवा लिया है।

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Parry and Mahanadi: पैसे बटोरने के चक्कर में नदियों का हाल बदतर हो गया है। रेड जॉन में शामिल पैरी नदी के सिंधौरी घाट में अब 10 से 12 फिट गहरे खुदाई नजर आ रहे। यही हाल महानदी के घाटों का है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button