Chhattisgarh Gariaband Friend killed friend: गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में दो दोस्तों ने बाड़ी में जमकर शराब पी। नशा चढ़ा तो विवाद हुआ। इस दौरान दूसरे दोस्त ने डंडे से पीट-पीटकर दोस्त को मार डाला।शव को घटना स्थल पर छोड़कर भाग गया। वारदात के 15 दिनों बाद क्षत विक्षत हालत में लाश मिली। ब्लाइंड मर्डर को तीन दिन में छुरा पुलिस ने सुलझा लिया।
Chhattisgarh Gariaband Friend killed friend: छुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को कलमीदादर गांव में क्षत विक्षत हालत में शव मिला था, जिसकी पहचान कोड़ामाल निवासी 35 वर्षीय रोमन कवर के रूप में हुई थी।छुरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। फोरेंसिक रिपोर्ट हत्या की ओर इंगित कर रहा था।
Chhattisgarh Gariaband Friend killed friend: जांच आगे बढ़ी तो पता चला मृतक का आना जाना कलमी दादर निवासी उसके मित्र टिकेश्वर के घर होता था। शव टिकेश्वर के घर से 50 मीटर दूरी पर ही मिला था।संदेश की सुई टिकेश्वर पर आकर टिक गई। पूछताछ में टिकेश्वर ने हत्या की बात कबूल किया।
Chhattisgarh Gariaband Friend killed friend: थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि मामले में आरोपी टिकेश्वर नेताम उम्र 30 वर्ष के खिलाफ धारा 103(1),238 बीएनएस कायम कर आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में गरियाबंद उप जेल दाखिल किया गया।
शिनाख्त के दिन मौजूद था आरोपी, परिजनों ने कपड़े से पहचाना
11 अक्टूबर को मृतक का शव मिला। धड़ को जंगली जानवर नोच डाले थे, सिर भी दूर मिला था। सड़न के चलते लाश की शिनाख्त मुश्किल से हुई। शव मिलने के सूचना पर पूरा गांव इकठ्ठा था। उस बीच हत्यारा मित्र मौजूद सब कुछ देख रहा था। गुम सदस्य की तलाश कर रहे परिजनों ने कपड़े से शव की पहचान की थी।
शराब पीए और विवाद हुआ तो डंडा सिर पर दे मारा
Chhattisgarh Gariaband Friend killed friend: आरोपी ने पुलिस को बताया कि 28 अक्तूबर को दोनों रास्ते में मिले थे। वहां से आरोपी के घर आ गए। आरोपी के बाड़ी में पीछे बैठकर शराब भी पीए। पीते पीते मामूली विवाद में झगड़ा हुआ। पास पड़े डंडे से टिकेश्वर रोमन के सिर पर जोरदार वार किया।
Chhattisgarh Gariaband Friend killed friend: वार से मौके पर ही अधमरा गिर गया। आरोपी दोस्त ने उसे उसी हाल में छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फोरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तीन दिन के भीतर हत्यारे को पकड़ लिया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS