छत्तीसगढ़स्लाइडर

गरियाबंद में गजराज ने महिला को मार डाला: मशरूम लेने जंगल गई थी, एक की हालत नाजुक, लाश के पास मंडराता रहा दंतैल

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मशरूम चुनने गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला। एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना पांडुका वन परिक्षेत्र के पोंड गांव के ठाड़पाथर में हुई।

Elephant Tramples Woman To Death In Chhattisgarh: मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह की है। बरमत बाई कुमार की मौत हो गई है। मंगली बाई घायल है। मशरूम तोड़ने के दौरान हाथी ने हमला कर दिया। मंगली बाई को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।

घंटों शव के इर्द-गिर्द घूमता रहा हाथी

Elephant Tramples Woman To Death In Chhattisgarh:बताया जा रहा है कि बरमत बाई को कुचलने के बाद हाथी घंटों शव के इर्द-गिर्द घूमता रहा, जिसके कारण वन अमले को शव को जंगल से बाहर निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद पोंड, कूकरा, नगझर समेत 10 से अधिक गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

फिंगेश्वर रेंज के इलाकों में सक्रिय

Elephant Tramples Woman To Death In Chhattisgarh:गौरतलब है कि यह हाथी पिछले एक महीने से पांडुका और फिंगेश्वर रेंज के इलाकों में सक्रिय है। यह ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हाथी की ऐसी हरकतों से इलाके में दहशत का माहौल है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button