छत्तीसगढ़स्लाइडरस्वास्थ्य

गरियाबंद में 6 बच्चों की गूंजी किलकारी: 4 महीने में 87 स्वस्थ बच्चों ने लिया जन्म, CHC के मुरीद हुए कलेक्टर

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के देवभोग CHC में 15 घंटे 6 बच्चों की किलकारी गूंजी। बताया जा रहा है कि जननी शिशु सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने जागरूकता लाने कई प्रयोग किए, जिससे अब सुखद परिणाम मिल रहा है। कलेक्टर ने प्रशंसा कर कहा कि जिले के हर अस्पताल सुरक्षित प्रसव के लिए तैयार हैं।

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: दरअसल, लगातार प्रसव पीड़िता को अस्पताल तक पहुंचने में आ रही दिक्कतों के बीच देवभोग से सुखद खबर निकल कर सामने आई है। देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 सितंबर दोपहर 1.30 बजे से 22 सितंबर के दोपहर 3 बजे तक 15 घंटे में 6 सुरक्षित प्रसव कराया गया।

अस्पताल प्रबंध के मुरीद हो गए कलेक्टर

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: शुरू के डेढ़ घंटे में ही 4 प्रसव करा लिए गए थे।बीएमओ प्रकाश साहू अपनी पूरी टीम के साथ लगातार सामान्य प्रसव कराने में लगे रहे। मिशन में संस्था महिला चिकित्सक डॉक्टर वीसी कृपाल और नर्सिंग स्टाफ की भूमिका अहम रही। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस सुखद खबर के बाद अस्पताल प्रबंध की प्रशंसा किया है ।

स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं सीएमएचओ, रुचि लेकर बढ़ाई निगरानी

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: सीएमएचओ गार्गी यदु स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं,लिहाजा जननी शिशु सुरक्षा योजना को लेकर वे गंभीर थे। तय किया गया कि प्रति माह 9 और 24 तारीख को सेक्टर वाइज गर्भवती दिवस मनाया जाए।

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: बैठक में गर्भवती की स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ उन्हें किसी निजी संस्थान की तुलना में सरकारी संस्थानों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: सीएमएचओ ने जिला में जननी शिशु सुरक्षा योजना को लेकर एक नोडल अफसर की भी नियुक्ति कर दी। प्रति सप्ताह आंकड़ों की समीक्षा के साथ प्रत्येक केस की जानकारी ले रहे। मितानीनो को ट्रेनिंग देकर प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई।

102 वाहन उपलब्ध कराया, हाई रिस्क प्रेग्नसी को प्राथमिकता में

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: दरअसल यहां 6 माह पहले तक 102 वाहन की सुविधा साल भर से ठप पड़ी थी। कलेक्टर ने मामले को प्राथमिकता में रख वाहन संचालन करने वाली संस्थान से सेवा बहाल कराया। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने हाई रिस्क प्रेगेंसी की निगरानी के निर्देश को कलेक्टर ने कड़ाई से पालन कराया।

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: गर्भ अवस्था के प्रत्येक स्टेज में मितानिन से लेकर सेक्टर और यूनिट इंचार्ज को पृथक पृथक जवाबदारी दी सौप दी गई। पहले बिचौलिए पैसों के लालच देकर प्रसव निजी संस्थान में ले जाते थे। उप पर विराम लगाने रेफर केस पर जवाबदेही तय कर दिया गया।

4 महीने में 87 बच्चों ने लिया जन्म

Chhattisgarh Gariaband 6 babies born in Devbhog CHC: इसके बाद से निजी संस्थानों की दलाली अब नहीं के बराबर होने लगी। देवभोग अस्पताल को सुविधाओं से लैस किया गया। आंकड़ों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जून माह में 20, जुलाई में 23 और अगस्त में 28 प्रसव कराया गया। इस चालू माह में अब तक 16 प्रसव कराया जा चुका है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button