छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क हादसे में भाई-बहन और भांजी की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

Chhattisgarh Durg road accident Brother-sister and niece died: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में भाई, बहन और भतीजी की मौत हो गई। सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से लौट रहे परिवार को टक्कर मार दी। सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास हुए हादसे में 2 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद रोती-बिलखती मां ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, उसे कुचलकर मार दिया गया। पूरा परिवार तबाह हो गया। अब किसे बेटा कहेगी? हादसे के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

इलाके में तनाव की स्थिति है। वे प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था, मुआवजे समेत सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे शव को ट्रक के नीचे से नहीं निकालने दे रहे हैं।

चालक की लापरवाही ने बेटे की जान ले ली

दैनिक भास्कर की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की। इस दौरान परिजनों ने कहा कि सड़क पर भारी वाहन चलते हैं। वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। ड्राइवर की लापरवाही ने हमारे बेटे की जान ले ली।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में 6 की मौत: ननद-भाभी और उसकी सहेली को कुचला, फिर ट्रक ने 2 छात्रों को रौंदा, पढ़िए खूनी संडे की कहानी

मां बोली- मेरा एक ही बेटा था, मैं किसे बेटा कहूंगी?

मां ने रोते हुए कहा कि उसका एक ही बेटा था, जिसे ड्राइवर ने ट्रक चढ़ाकर मार डाला। अब उसका लालन-पालन कौन करेगा? उसकी एक ही बेटी थी। मैं किसे बेटी कहूंगी? यह कहते हुए मां खूब रो रही है। उसकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं।

मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया

उधर, परिजनों ने बताया कि वे मंदिर से पूजा कर वापस आ रहे थे। वे साइड में थे, लेकिन ट्रक चालक ने उन्हें कुचल दिया। वाहन चालक ने मेरा पूरा परिवार बर्बाद कर दिया। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क जाम कर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे शव को नहीं उठाएंगे।

युवक को मौत के बाद 2 सरकारी नौकरियां: रिजल्ट के 47 दिन पहले हार्ट अटैक आया; बर्थडे पर आया जॉब लगने का मैसेज

रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास हुए हादसे का शिकार

बताया जा रहा है कि सभी कचांदुर में गृह प्रवेश से लौट रहे थे, तभी आज सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गए। राजेश साहू अपनी बहन रितु और उसकी दो बेटियों के साथ बाइक से लौट रहे थे। सभी ग्रामीण अपने रिश्तेदारों के यहां छठी और गृहप्रवेश समारोह में शामिल होने गए थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उनकी काउंसलिंग कर रही 

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। वे लोगों की काउंसलिंग कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग भारी वाहनों की आवाजाही और तेज गति से वाहन चलाने समेत अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

उनकी जान चली गई

राजेश साहू (32)
रितु साहू (28)
भतीजी (12)

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button