Chhattisgarh Durg Daughter along with her boyfriend cheated her parents of 55 lakhs: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता और मामा को 54 लाख 22 हजार 880 रुपए का चूना लगा दिया है। राज तब खुला जब घायल बेटे ने बैंक से पैसे कटने का मैसेज दिखाया। अब पिता ने बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना नेवई थाना क्षेत्र की है।
रिसाली निवासी रेलवे कर्मचारी ने बताया कि बेटी अप्रैल 2022 में पढ़ाई करने पुणे गई थी। उसी मोहल्ले में रहने वाला शौर्यजीत साहू भी पढ़ाई करने पुणे गया था। पढ़ें क्या है पूरा मामला इस बीच खुशबू रोजाना अपने परिजनों से बात करती थी। बीच-बीच में वह छुट्टियों में घर भी आती थी। जुलाई 2023 में खुशबू ने एक दिन अपनी मां को फोन किया।
उसने बताया कि उसने पुणे में पढ़ाई छोड़कर इंदौर के रेनेसां कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन ले लिया है। उसने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया के लिए उसे अपनी मां की तीन महीने की सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पिता का रेलवे आईडी कार्ड चाहिए। इस बीच शौर्य और खुशबू साथ-साथ भिलाई आते-जाते रहे। अच्छी दोस्ती होने के कारण माता-पिता ने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
घर आते-जाते शौर्यजीत ने खुशबू की मां के मोबाइल का पूरा डाटा अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। साथ ही उसने फाइनेंस कंपनी को आए ओटीपी को भी बता दिया। मां ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि उसने कॉलेज के काम के लिए उसके मोबाइल का इस्तेमाल किया है।
बैंक और फाइनेंस कंपनियों से लिया लोन
कुछ महीनों तक परिवार को लोन के बारे में पता ही नहीं चला। जब ईएमआई जमा नहीं हुई तो बैंक और फाइनेंस कंपनियों ने मैसेज और कॉल करना शुरू कर दिया। मां ने देखा कि उसके सैलरी अकाउंट से लोन की किस्त कट रही है। मां ने जब बेटी से पूछा तो उसने बेटी को गुमराह करने की बात कही और कहा कि ट्रेडिंग कंपनी का मैसेज है।
पिता ने छोटे भाई को मैसेज दिखाया तो मामले का खुलासा हुआ
पत्नी के सैलरी अकाउंट से पैसे कटने पर पिता को शक हुआ। इस पर नरेंद्र ने अपने छोटे भाई चंद्रप्रकाश ध्रुव को मैसेज कर जानकारी मांगी। इसके बाद भाई ने बताया कि उसके नाम पर लोन लिया गया है। उसके नाम से किश्त कट रही है। तब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।
प्रेमी ने लोन की रकम अपने पिता के खाते में ट्रांसफर कर दी
नेवई पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि शौर्यजीत साहू ने पहले अपने साथ ही लड़की के माता-पिता के नाम पर भी लोन लिया। उसने लोन की रकम अपने पिता योगेश साहू निवासी आशीष नगर रिसाली के खाते में ट्रांसफर कर दी। उसने कुल 41 लाख 98 हजार 827 रुपए अपने पिता के खाते में ट्रांसफर कर दिए। फिर उसने वह पैसे निकाल लिए।
मां लेक्चरर और पिता रेलवे में कर्मचारी, बेटी ने तोड़ा रिश्ता
लड़की की मां सरकारी स्कूल में लेक्चरर और पिता रेलवे में कर्मचारी हैं। उसके मामा का अपना कारोबार है। उसके पिता ने बताया कि 6 महीने पहले तक वह हमेशा अपने माता-पिता और मामा से बात करती थी। वह भिलाई स्थित अपने घर आती थी। 55 लाख की ठगी किए 6 महीने बीत गए हैं, उसने न तो बात की है और न ही घर आई है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS