Chhattisgarh Dantewada Naxal encounter in Bastar: शनिवार को बस्तर के दंतेवाड़ा के करकावाड़ा में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए नक्सली की पहचान पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर के रूप में हुई है। दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी ने इसकी पुष्टि की है। करकावाड़ा इलाका दंतेवाड़ा के गीदम में आता है।
खुफिया इनपुट पर गीदम पहुंची फोर्स
Chhattisgarh Dantewada Naxal encounter in Bastar: दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली सगुनू, कृष्णा, मिट्ठू समेत 10 से 15 माओवादी गीदम के जंगलों में मौजूद हैं। इस खुफिया सूचना पर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने पुलिस बल की एक टीम तैयार कर उस इलाके में ऑपरेशन के लिए रवाना किया।
Chhattisgarh Dantewada Naxal encounter in Bastar: इंद्रावती नदी पार कर सुरक्षाबलों की टीम गीदम के करकावाड़ा के जंगलों में पहुंची। जैसे ही सुरक्षाबल के जवान करकावाड़ा की पहाड़ियों पर पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया और बाकी माओवादी मौके से भाग गए।
सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद
Chhattisgarh Dantewada Naxal encounter in Bastar: मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान चलाया और इसमें एक नक्सली का शव बरामद हुआ। माओवादी की पहचान परमेश वेको के रूप में हुई। यह नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में काम करता था।
Chhattisgarh Dantewada Naxal encounter in Bastar: सुरक्षा बलों ने मौके से बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सली वर्दी, जूते, चप्पल और नक्सल सामग्री बरामद की है। दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी रामकुमार बर्मन का दावा है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए हैं।
दंतेवाड़ा एएसपी रामकुमार बर्मन ने बताया कि दंतेवाड़ा पुलिस की टीम जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है। इसी के तहत शनिवार 10 अगस्त को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स स्मॉल एक्शन टीम के जवानों को एक इनपुट मिला था। जिसमें पता चला कि गीदम के गुमलानार गिरसापारा करकावाड़ा के जंगलों में 10 से 15 माओवादी मौजूद हैं।
Chhattisgarh Dantewada Naxal encounter in Bastar: दंतेवाड़ा एसपी के निर्देश पर फोर्स की टीम वहां पहुंची। सुरक्षा बलों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग की, फिर फोर्स ने भी जवाब दिया। जिसमें एक नक्सली मारा गया है।
Chhattisgarh Dantewada Naxal encounter in Bastar: उसकी पहचान परमेश वेको के रूप में हुई है। मारे गए नक्सली की उम्र महज 25 साल है। वह दंतेवाड़ा में कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ बारसूर में मामला दर्ज है।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS