Chhattisgarh Dantewada Bijapur border 9 Naxalites killed: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार (3 सितंबर) को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया। सुबह करीब 6 बजे से इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के बैलाडीला के जंगल में चल रही है।
जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा मौके से एसएलआर राइफल समेत अन्य हथियार और विस्फोटक जब्त किए गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
नक्सलियों की सूचना पर रात में ही निकले थे जवान
दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने दैनिक भास्कर को बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की ओर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को रात में ही सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
वानों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों को घेरा
राय ने बताया कि जब जवान नक्सलियों के कोर एरिया में घुसे तो नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। सुबह से ही दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है।
अमित शाह ने एक्शन के दिए थे निर्देश
पिछले सप्ताह 24 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक ली थी। इसके बाद उन्होंने कहा था- ‘मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे। अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत और रुथलेस रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए।’
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS