छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगशिक्षास्लाइडर

छत्तीसगढ़ की राजधानी में कल छुट्टी: रायपुर में कल स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या है Congress Vidhan Sabha Gherav ?

Chhattisgarh Congress Vidhan Sabha Gherav Raipur School Close: छत्तीसगढ़ में बच्चों की पढ़ाई को लेकर सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस उत्सव के जरिए बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। एक महीना भी नहीं बीता और अब खबर आई है कि 24 जुलाई यानी कल रायपुर में स्कूल बंद रहेंगे। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ में 6000 वनकर्मी करेंगे हड़ताल: बजट के दिन साय सरकार को चेतावनी, जानिए क्या Forest Employees की मांगें ?

रायपुर में क्यों बंद रहेंगे स्कूल

Chhattisgarh Congress Vidhan Sabha Gherav Raipur School Close: छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने विधानसभा घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने कड़े तेवर के साथ सरकार पर हमला करने की तैयारी की है। विधानसभा घेराव को देखते हुए रायपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। विधानसभा के रूट में पड़ने वाले शहर के करीब 20 से 22 स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Budget 2024 पर भिड़े CM और EX CM: Vishnu Dev Sai बोले- अमृतकाल का बजट, Bhupesh Baghel ने कहा- छत्तीसगढ़ को मिला झुनझुना

Chhattisgarh Congress Vidhan Sabha Gherav Raipur School Close: रायपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा घेरने जा रही है। इसलिए एहतियात के तौर पर हमने कई स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

सावन में दर्शन कीजिए छत्तीसगढ़ के नए ‘नागलोक’ की: 11 अंडों से निकले 13 अजगर, रेस्क्यू कर कुएं से निकाले गए

Chhattisgarh Congress Vidhan Sabha Gherav Raipur School Close: विधानसभा घेराव को देखते हुए राजधानी में मंडी गेट और लोधीपारा चौक से विधानसभा तक के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। क्योंकि इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, जिससे स्कूली बच्चे स्कूल पहुंच सकें और स्कूल से घर जा सकें।

छत्तीसगढ़ के सरपंच की दिल्ली में चर्चा: नितिन गडकरी के आवास तक लुढ़कते हुए पहुंचे, गांव में 2KM पक्की सड़क की मांग

करीब 15 हजार स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी

Chhattisgarh Congress Vidhan Sabha Gherav Raipur School Close: स्कूली बच्चों के अभिभावकों को दी गई सूचना कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जो स्कूल बंद रहेंगे, उनमें पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बंद होने की सूचना पहले ही दे दी गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बेर पर सियासी बखेड़ा: नेता प्रतिपक्ष बोले- बिना सीजन शबरी के बेर कहां से आए, जो अयोध्या गए, जानिए क्या बोले डिप्टी CM ?

Chhattisgarh Congress Vidhan Sabha Gherav Raipur School Close: रायपुर के कई स्कूल फिलहाल दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। राजनेताओं को इस मुद्दे पर सोचने और समझने की जरूरत है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button