Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में स्थानीय नेताओं के दुर्व्यवहार से नाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज मैं बहुत दुख के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं और अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. हां, मैं एक लड़की हूं और लड़ सकती हूं और अब मैं यही कर रही हूं। मैं अपने और अपने देशवासियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: दरअसल, राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया था. घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर नेताओं के बीच विवाद हो गया.
Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह विवाद हुआ, उस वक्त रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं। ऐसी अटकलें हैं कि राधिका बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.
पहले जानिए खेड़ा ने अपने इस्तीफे में क्या लिखा…
Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: यह प्राचीन काल से स्थापित सत्य है कि जो लोग धर्म का समर्थन करते हैं उनका विरोध होता रहा है। इसके उदाहरण हिरण्यकशिपु से लेकर रावण और कंस तक हैं।
Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: वर्तमान समय में कुछ लोग भगवान श्री राम का नाम लेने वालों का भी इसी तरह विरोध कर रहे हैं. हर हिंदू के लिए भगवान राम की जन्मस्थली अपनी पवित्रता के साथ बहुत महत्व रखती है और रामलला के दर्शन मात्र से ही हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: जिस पार्टी को मैंने अपने जीवन के 22 साल से ज्यादा दिए, जहां मैंने एनएसयूआई से लेकर एआईसीसी के मीडिया विभाग तक पूरी ईमानदारी से काम किया, आज मुझे इतना तीव्र विरोध झेलना पड़ रहा है क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से इनकार कर रहा हूं।’ रुक नहीं सका.
Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: मेरे नेक काम का विरोध इस स्तर तक पहुंच गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मेरे साथ हुई घटना में मुझे न्याय नहीं मिला। मैंने हमेशा हर मंच से दूसरों के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन जब खुद के न्याय की बात आई तो मैंने खुद को पार्टी में हारा हुआ पाया।
Chhattisgarh Congress Radhika Khera Resign Update: भगवान श्री राम की भक्त और एक महिला होने के नाते मैं बहुत आहत हूं।’ पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को बार-बार अवगत कराने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला, इस बात से आहत होकर मैंने आज यह कदम उठाया है.
अब जानिए क्या था मामला और अब तक क्या हुआ…
1 मई : राधिका ने बुधवार को ‘X’ पर पोस्ट किया। इसमें लिखा- ‘मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है।
रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में ये बात पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने रोते-बिलखते हुए कही। इसके बाद उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि क्या पुरुषत्व-विहीन हुई ये धरा..।
इस ट्वीट के बाद ही सारा मामला सामने आया। चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर बहस शुरू हुई। तू-तू, मैं-मैं इस कदर बढ़ी की राधिका खेड़ा रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को दी गई।
2 मई : इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पवन खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर 24 घंटे के भीतर ही जवाब मंगा था।
3 मई : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बारी-बारी से राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से करीब 3 घंटे से ज्यादा देर तक चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली, सुरेंद्र वर्मा, मीडिया पैनलिस्ट परवेज आलम, दीपक पांडेय भी मौजूद रहे।
5 मई : राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैंने कभी पार्टी लाइन नहीं पार की, मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है। सिर्फ इसलिए कि मैंने अयोध्या का दौरा किया, सिर्फ इसलिए कि मैं एक हिंदू हूं, मैं सनातन धर्म की अनुयायी हूं। मुझे न्याय नहीं मिला।
क्या आपकी (कांग्रेस) लड़ाई रामलला से है या आपकी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से है ? इस पार्टी को फैसला करना होगा। मैंने 6 दिनों तक इंतजार किया और न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए 22 साल बाद मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।’
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS