छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली सूची में 45 नाम: 15-20 नए चेहरों पर दांव, जानिए किन सीटों पर संभावित प्रत्याशी तय ?

Chhattisgarh Congress Candidate First List: छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर तक जारी हो सकती है। चर्चा है कि इस सूची में 40 से 45 नाम होंगे। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज चित्रकोट से चुनाव लड़ सकते हैं।

Chhattisgarh Congress Candidate First List: पहली सूची में ज्यादातर नाम उन उम्मीदवारों के हो सकते हैं जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। ऐसी भी चर्चा है कि पहली सूची में 10 से 15 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। प्रदेश के मंत्री गुरु रूद्र कुमार की विधानसभा सीट अहिवारा से बदलकर नवागढ़ करने की भी चर्चा है।

गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है।
गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है।

Chhattisgarh Congress Candidate First List: कांग्रेस का फोकस फिलहाल प्रदेश की 19 सीटों पर हैं, जहां पार्टी का एक भी विधायक नहीं है। ऐसे में संभावना है कि इन सीटों के लिए भी प्रत्याशी पहले ही लिस्ट में जारी किए जा सकते हैं। जिसके चलते उन्हें तैयारियों के लिए ज्यादा समय मिल सके।

जिन 19 सीटों पर हारी कांग्रेस, वहां इनकी चर्चा

सीटमौजूदा विधायक (पार्टी)संभावित उम्मीदवार (कांग्रेस)
राजनांदगांवरमन सिंह (भाजपा)जितेंद्र मुदलियार/ हेमा देशमुख
रायपुर दक्षिणबृजमोहन अग्रवाल (भाजपा)प्रमोद दुबे/ सन्नी अग्रवाल/ एजाज ढेबर/ रामसुंदर दास महंत
बिल्हाधरमलाल कौशिक (भाजपा)प्रमोद नायक/ गीतांजली कौशिक
कुरूदअजय चंद्राकर (भाजपा)नीलम चंद्राकर
भाटापाराशिवरतन शर्मा (भाजपा)सुशील शर्मा
​​​​​​बेलतरारजनीश सिंह ठाकुर (भाजपा)रामशरण यादव
मस्तूरीकृष्णमूर्ति बांधी (भाजपा)प्रेमचंद जायसी
अकलरतासौरभ सिंह (भाजपा)राघवेंद्र सिंह
जांजगीर-चांपानारायण चंदेल (भाजपा)महंत रामसुंदर दास
रामपुरननकी राम कंवर (भाजपा)फूलसिंह राठिया/ श्याम लाल कंवर
मुंगेलीपुन्नूलाल मोहले (भाजपा)रूपलाल कोसरे ​​​​​​​
बिन्द्रानवागढ़गोवर्धन मांझी (भाजपा)संजय नेताम
धमतरीरंजना साहू (भाजपा)गुरुमुख सिंह/मोहन लालवानी ​​​​​​​
कोटारेणु जोगी (जेसीसीजे)अटल श्रीवास्तव
लोरमीधर्मजीत सिंह (जेसीसीजे)पवन अग्रवाल
बलौदाबाजारप्रमोद शर्मा (जेसीसीजे)जनकराम वर्मा/छाया वर्मा
पामगढ़इंदु बंजारे ​​​​​​​(बसपा)गोरेलाल बर्मन
जैजैपुरकेशव चंद्रा (बसपा)टेकचंद्र चंद्रा
खैरागढ़यशोदा वर्मा (कांग्रेस)गिरवर जंघेल​​​​​​
महंत रामसुंदर दास रायपुर के दूधाधारी मठ के महंत हैं।
महंत रामसुंदर दास रायपुर के दूधाधारी मठ के महंत हैं।

रायपुर दक्षिण सीट के लिए मंथन जारी

Chhattisgarh Congress Candidate First List:  रायपुर दक्षिण को लेकर लगातार मंथन हो रहा है। रविवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद महंत रामसुंदर दास के नाम पर चर्चा जोर-शोर से हो रही है। महंत रामसुंदर दास जांजगीर-चांपा से टिकट मांग रहे हैं, पर पार्टी दूधाधारी मठ के धार्मिक असर को देखते हुए उन्हें रायपुर दक्षिण से मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस की पहली सूची में हो सकते हैं ये नाम

विधानसभा सीटसंभावित प्रत्याशीविधानसभा सीटसंभावित प्रत्याशी
पाटनभूपेश बघेलबस्तरलखेश्वर बघेल
अंबिकापुरटीएस सिंहदेवजगदलपुरराजीव शर्मा
साजारवीन्द्र चौबेचित्रकोटदीपक बैज
कवर्धामोहम्मद अकबरदंतेवाड़ाछविन्द्र कर्मा
दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहूबीजापुरविक्रम मंडावी
कोंडागांवमोहन मरकामरायपुर दक्षिणमहंत रामसुंदर दास
कोंटाकवासी लखमाबिल्हाप्रमोद नायक
सीतापुरअमरजीत भगतकुरूदनीलम चंद्राकर
खरसियाउमेश पटेलभाटापारासुशील शर्मा
डौंडी लोहाराअनिला भेड़ियाबेलतरारामशरण यादव
नवागढ़गुरु रुद्र कुमारमस्तूरीप्रेमचंद जायसी
आरंगशिव डहरियाअकलतराराघवेंद्र सिंह
पंडरियाअर्जुन तिवारीकोरबाजय सिंह अग्रवाल
खैरागढ़गिरवर जंगेलमुंगेलीरूपलाल कोसरे
डोंगरगढ़थानेश्वर पाटिलाबिन्द्रानवागढ़संजय नेताम
राजनांदगांवजितेंद्र मुदलियारधमतरीमोहन लालवानी
डोंगरगांवदलेश्वर साहूकोटाअटल श्रीवास्तव
खुज्जीछन्नी साहूलोरमीपवन अग्रवाल
मोहला-मानपुरइंद्रा शाह मंडावीबलौदाबाजारजनकराम वर्मा/ छाया वर्मा
अंतागढ़अनूप नागपामगढ़गोरेलाल बर्मन
भानुप्रतापुरसावित्री मंडावीजैजैपुरटेकचंद्र चंद्रा
कांकेरशंकर ध्रुवानारायणपुररजनू नेताम
केशकालसंतराम नेताम

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button