Tribal leader Nand Kumar Sai resigns from BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है. नंद कुमार साय ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा है. इतना ही नहीं नंद कुमार साय ने पार्टी के नेताओं पर उनकी छवि खराब करने के भी आरोप लगाए हैं.
उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के गठन के प्रारंभ से लेकर आज तक अस्तित्व में आने तक पार्टी द्वारा मुझे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरदायित्वों के लिए जो भी उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं, मैंने अपने उत्तरदायित्वों एवं कर्तव्यों का पूर्ण समर्पण के साथ निर्वाह किया है, जिसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.
विगत कुछ वर्षों से मेरी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों और अन्य गतिविधियों से लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है, जिससे मैं अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने लिखा कि बहुत गहराई से सोचने के बाद मैं भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज अपने गठन के समय से आज तक मेहनत और ईमानदारी से सींची भारतीय जनता पार्टी को छोड़ते समय बहुत दुख और दु:ख हुआ, लेकिन वर्तमान में पार्टी में मेरा समाज और मानो मेरी छवि और सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही हो.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS