छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गर्लफ्रेंड के साथ प्रोफेसर ने रेंजर को पीटा: पत्नी को छोड़कर कॉलेज की लड़की को बनाया प्रेमिका, रास्ते में दोनों ने जमकर पीटा

Chhattisgarh Bilaspur Professor Girlfriend Beats Up Ranger Wife: बिलासपुर जिले में एक कॉलेज प्रोफेसर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। रेंजर पत्नी का आरोप है कि उसका प्रोफेसर पति उसे और बच्चों को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ रहता है। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना

Chhattisgarh Bilaspur Professor Girlfriend Beats Up Ranger Wife: दरअसल, करगीरोड कोटा रेस्ट हाउस के पास रहने वाली चंद्राणी बांडे वन विकास निगम में रेंजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें बेलगहना में परियोजना क्षेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है। वह कोटा से बेलगहना आती-जाती हैं। दो दिन पहले वह शाम करीब 7.50 बजे ऑफिस से लौट रही थीं। तभी उन्हें कोटा के अंडर ब्रिज के पास अपने पति की कार दिखाई दी।

इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?

प्रेमिका बोली- मैं तुम्हारा ही इंतजार कर रही थी

Chhattisgarh Bilaspur Professor Girlfriend Beats Up Ranger Wife: जब वह अपनी कार रोककर उसके पास गई तो कार से सुरभि पांडे उतरी। उसने गाली-गलौज करते हुए कहा कि आ जाओ, हम तुम्हारा ही इंतजार कर रहे थे। उसके इतना कहते ही कार के बाहर खड़े पति दिलीप ने पीछे से पत्नी को पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

Chhattisgarh Bilaspur Professor Girlfriend Beats Up Ranger Wife: सुरभि पांडे ने उसके बाल पकड़कर हाथ मरोड़ दिए और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इस दौरान पति दिलीप ने उसकी गर्दन पकड़ ली और मारपीट की। रेंजर ने इस मामले की शिकायत कोटा थाने में की है। जिस पर पुलिस ने प्रोफेसर और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?

पत्नी और बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहता है प्रोफेसर

Chhattisgarh Bilaspur Professor Girlfriend Beats Up Ranger Wife: रेंजर इंद्राणी बांडे की शादी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दिलीप कुमार से हुई है। वह भी बिलासपुर जिले के एक कॉलेज में पदस्थ हैं। शादी के बाद उनके बच्चे भी हैं। कुछ सालों बाद पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई।

Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park

Chhattisgarh Bilaspur Professor Girlfriend Beats Up Ranger Wife: आरोप है कि प्रोफेसर ने अपने कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की को अपनी प्रेमिका बना लिया है। प्रोफेसर अब अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर कुछ समय से प्रेमिका के साथ रहता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button