Chhattisgarh Bhilai gangster Amit Josh killed in encounter: छत्तीसगढ़ के साय सरकार ने भिलाई में पहला एनकाउंटर किया है. भिलाई क्राइम ब्रांच की टीम ने निगरानी बदमाश अमित जोश को एनकाउंटर में मार गिराया है. बताया जा रहा है कि ACCU की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी, तभी आरोपी ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में अमित जोश मारा गया है. मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के ग्लोब चौक पर हुए शूटआउट का मुख्य आरोपी अमित जोश है. वह 4 महीने से फरार था. पुलिस को उसके भिलाई आने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तैयारी की और आरोपी को घेर लिया. फिलहाल दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला हैं. उन्हें काफी सख्त माना जाता है.
पुलिस को देखते ही आरोपी ने की फायरिंग
इस दौरान बदमाश अमित जोश ने पुलिस कर्मियों को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने उसे फायर न करने की चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार फायरिंग करता रहा, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
3 लोगों को मारी थी गोली
दरअसल, 4 महीने पहले आरोपी ने 3 लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सेक्टर-6 निवासी अमित जोश एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थानों में मारपीट और गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS