Chhattisgarh Balodabazar Woman body found inside police station premises: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक महीने से लापता बुजुर्ग महिला का शव थाना परिसर में मिला है. महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सिमगा थाने में दर्ज थी. पुलिस बुजुर्ग महिला की तलाश कर रही थी, लेकिन अचानक थाने में ही महिला का शव मिलने से हर कोई हैरान है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहले से दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर उसकी पहचान की. अब उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच के बाद जब सीसीटीवी खंगाला गया तो यह महिला परिसर के पास नजर आई. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला की मौत कैसे हुई.
जब्त वाहनों से मिलान करते समय दिखाई दिया शव
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला का नाम जुगन बाई है जो 90 साल की थी. एक महीने पहले उनके बेटे ने अपनी मां के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. थाना प्रभारी योगिता खापर्डे का कहना है कि 27 अगस्त को हेड कांस्टेबल दिनेश जांगड़े थाने में जब्त वाहनों का मिलान कर रहे थे.
इसी दौरान उन्हें वाहनों के बीच झाड़ी में बुजुर्ग महिला का शव दिखाई दिया. जांच की गई तो पता चला कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है।
महिला कैंपस की ओर जाती दिखी
शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। इसके बाद एक महीने पहले की सीसीटीवी फुटेज भी जांची गई। थाने में लगे कैमरे में यह महिला कैंपस की ओर अकेले जाती भी दिख रही है। हालांकि, इसके बाद क्या हुआ, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS