छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

400 रुपए के लिए बुजुर्ग को मार डाला: बिजली फिटिंग का कराया था काम, पैसे के लेन-देन में विवाद, फिर उतारा मौत 

Chhattisgarh Balodabazar Old Man Murdered For 400 Rupees: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 400 रुपए के लिए एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। शनिवार रात जब वह सो रहा था, तभी उसके सिर पर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।

सौतेले पिता ने 4 साल के मासूम की हत्या की: मां बच्चे को अपने पास रखना चाहती थी, इसलिए पटक-पटक कर मार डाला, दोनों ने की थी लव मैरिज

Chhattisgarh Balodabazar Old Man Murdered For 400 Rupees: जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या: लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली, 40 दिनों से रेकी कर रहे थे, सलमान खान भी निशाने पर

Chhattisgarh Balodabazar Old Man Murdered For 400 Rupees:जानकारी के अनुसार लांजा गांव निवासी शत्रुघ्न जोशी (75) ने अपने घर में बिजली फिटिंग का काम कराया था। इसके लिए जब आरोपी कृपाराम ध्रुव (33) ने एक हजार रुपए मांगे तो उसे 600 रुपए दिए गए। वह बार-बार बाकी 400 रुपए मांग रहा था।

65 साल का प्रेमी और 35 की प्रेमिका: रिटायर रेलवे कर्मचारी का पैसा हड़पने प्यार की रची साजिश, फिर लवर संग कर दी हत्या

देर रात घर में घुसकर हत्या की

Chhattisgarh Balodabazar Old Man Murdered For 400 Rupees: कुछ दिन पहले परिवार के सदस्यों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इससे नाराज कृपाराम शनिवार रात उसके घर में घुस गया। उसने लोहे का पेंच बनाकर शत्रुघ्न के सिर और कान पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हवन में नहीं बैठने देने पर युवती ने की आत्महत्या: घरवालों से कहा- अष्टमी की पूजा नहीं होने दूंगी, उन्होंने मजाक समझा था

पैसे को लेकर विवाद के बाद हुई घटना

घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे, अन्य अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जैसे ही आरोपी का पता चला, उसे पकड़कर पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हवन में नहीं बैठने देने पर युवती ने की आत्महत्या: घरवालों से कहा- अष्टमी की पूजा नहीं होने दूंगी, उन्होंने मजाक समझा था

आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Balodabazar Old Man Murdered For 400 Rupees: उसने बताया कि 400 रुपए को लेकर हुए विवाद के बाद उसने हत्या की है। मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के हैं। पुलिस ने आरोपी कृपाराम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button