छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगवीडियोस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज ने जलाया कलेक्ट्रेट: SP कार्यालय में भी लगाई आग, जैतखाम तोड़ने पर उग्र हुआ आंदोलन

Chhattisgarh Balodabazar Collector Office And Vehicle Set On Fire By Satnami Samaj: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज का प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। लोगों ने कलेक्टर कार्यालय और SP कार्यालय में आग लगा दी और परिसर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें जला दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई हुई। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए।

Chhattisgarh Balodabazar Collector Office And Vehicle Set On Fire By Satnami Samaj: जानकारी के अनुसार, गिरौधपुरी में जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के करीब हजारों लोग कई दिनों से दशहरा मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। मंगलवार को यह भीड़ कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय को घेरने पहुंच गई। देखते ही देखते प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए।

जिला पंचायत कार्यालय में आग लगा दी

Chhattisgarh Balodabazar Collector Office And Vehicle Set On Fire By Satnami Samaj: लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़े वाहनों पर पथराव किया। वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगाने के बाद कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में आग लगा दी गई। समाज के लोगों का आरोप है कि जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे असली अपराधी नहीं हैं।

गृहमंत्री ने कहा- जज करेंगे जांच

Chhattisgarh Balodabazar Collector Office And Vehicle Set On Fire By Satnami Samaj: इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निर्देश दिए थे कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। यह न्यायिक जांच रिटायर्ड जज या सेवारत जज से कराई जाएगी।

पूजा स्थल में तोड़फोड़ से समाज आक्रोशित

Chhattisgarh Balodabazar Collector Office And Vehicle Set On Fire By Satnami Samaj: गिरोदपुरी धाम से 5 किमी दूर मनकोनी बस्ती है। यहां एक पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। जहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद समाज के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इससे पूरा सतनामी समाज आक्रोशित है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button