Chhattisgarh Balod BJP Leader Farm House Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस पर हत्या हो गई। बुजुर्ग का शव खून से लथपथ मिला। धारदार हथियार से हत्या के बाद आसपास जमीन पर खून भी बिखरा पड़ा था। आरोपी चौकीदार निकला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Balod BJP Leader Farm House Murder Case: जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजय ठाकुर के रूप में हुई है, जो कोटरा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद डूंडीलहोरा थाने की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बुजुर्ग के शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा: पैसेंजर ट्रेन बरगद के पेड़ से टकराई, इंजन के दो पहिए पटरी से उतरे
आरोपी पहले भी जेल जा चुका है
Chhattisgarh Balod BJP Leader Farm House Murder Case: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी ने बताया कि फार्म हाउस में वाद विवाद के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी भुनेश्वर नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भुनेश्वर नेताम हत्या के मामले में इससे पहले भी जेल जा चुका है।
चौकीदार निकला हत्यारा
Chhattisgarh Balod BJP Leader Farm House Murder Case: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फार्म हाउस में काम करने वाले भुवनेश्वर नेताम चौकीदार है। उसके साथ वाद विवाद की बात सामने आई थी, जिस पर पूछताछ में भुवनेश्वर नेताम गोलमोल जवाब दे रहा था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बार बार पत्नी के पास जा रहा था, इसलिए मार डाला
Chhattisgarh Balod BJP Leader Farm House Murder Case: पुलिस ने बताया कि भुनेश्वर ठाकुर केशव ठाकुर और संजय ठाकुर इस फार्म हाउस में शराब पी रहे थे। संजय बार-बार उसकी पत्नी जो वहां खाना बना रही थी। गलत नीयत से जा रहा था। इस बात को लेकर भुवनेश्वर ठाकुर और संजय ठाकुर का झगड़ा हो गया।
Periods leave in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पीरियड्स लीव में घोषणा, जानिए कब से होगा लागू ?
टंगिया से काट डाला
Chhattisgarh Balod BJP Leader Farm House Murder Case: रात को केशव और भुवनेश्वर की पत्नी दोनों वहां से चले गए थे, जिसके बाद भुवनेश्वर और संजय का फिर झगड़ा हुए। संजय उसकी पत्नी के बारे में गलत टिप्पणी कर रहा था। भुवनेश्वर ने गुस्से में आकर बाड़ी में रखे टांगिया से संजय के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। भुवनेश्वर ठाकुर पूर्व में हत्या के मामले में भी जेल काट चुका है।
दोनों ने केयरटेकर के साथ पी थी शराब
Chhattisgarh Balod BJP Leader Farm House Murder Case: मामले में प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा था कि यह व्यक्ति मेरे फार्म हाउस में केयरटेकर से मिलने आया था। दोनों ने केयरटेकर के साथ शराब पी थी। इस दौरान उनके बीच किस तरह का विवाद हुआ, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। सभी लोग यहीं हैं, जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS