Chhattisgarh assembly election ticket Congress worker cheated of 20 lakhs: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (INC) से टिकट दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी की गई. मामले में साइबर सेल की टीम ने बस्तर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023-24 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ठगी का शिकार हुए कंवरपाली सिंघोरा निवासी डोलचंद पटेल की मुलाकात परसागुड़ा भानपुरी थाना क्षेत्र निवासी विराट रामकर (35) से हुई. डोलचंद और विराट दोनों कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और एक दूसरे को जानते थे. डोलचंद अपने दोस्त के लिए टिकट चाहता था. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने डोलचंद को अपने झांसे में ले लिया. छुईपाली निवासी डोलचंद अपने मित्र अजीत चौहान को सरायपाली विधानसभा 39 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में टिकट दिलाना चाहता था।
रायपुर में दी 15 लाख रुपए की दूसरी किश्त
आरोपी विराट रामकर और डोलचंद के बीच 26 सितंबर 2023 को पिथौरा नेशनल हाईवे 53 पर स्थित काठी ढाबा के पास मुलाकात हुई। डोलचंद ने कार में बैठकर आरोपी को एडवांस के तौर पर 5 लाख रुपए दिए। इसके बाद 15 लाख रुपए की दूसरी किश्त 16 अक्टूबर 2023 को रायपुर तेलीबांधा रोड के पास बड क्रिस्टल होटल में दी।
विराट ने डोलचंद का फोन उठाना बंद कर दिया
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरायपाली सीट से चतुरी नंद को टिकट दिया। इसके बाद डोलचंद रुपए वापसी के लिए आरोपी विराट से संपर्क करता रहा। शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत हुई लेकिन कुछ समय बाद आरोपी विराट ने डोलचंद का फोन उठाना बंद कर दिया। डोलचंद को खुद को ठगा हुआ महसूस हुआ। तब उसने पिथौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बस्तर से गिरफ्तार कर महासमुंद लाया गया
धोखाधड़ी की सच्चाई जानने के लिए साइबर सेल की टीम इसकी जांच में जुटी थी। टीम ने प्रार्थी के बयान के आधार पर बड क्रिस्टल होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सोमवार को आरोपी विराट को बस्तर से गिरफ्तार कर महासमुंद लाया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS