Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के लिए 2 करोड़ रुपए में डील हुई थी। राजनांदगांव में कांग्रेस नेता ने प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव नलिनी मेश्राम को झांसा देकर उनसे 30 लाख रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत 28 अक्टूबर 2023 को एसपी से की गई थी, लेकिन अब 17 अगस्त 2024 को एफआईआर दर्ज हुई है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: दरअसल, डोंगरगढ़ निवासी प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव नलिनी मेश्राम ने पुलिस को बताया कि कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य राजेश गुप्ता उर्फ चंपू अक्सर डोंगरगढ़ दौरे पर रहते थे। उन्हें संगठन ने नेतृत्व विकास मिशन के लिए नियुक्त किया था। इसी दौरान उनकी जान-पहचान हुई।
विधायक बनो तो भूलना नहीं…
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: नलिनी के शिकायत पत्र के मुताबिक, जान-पहचान होने के बाद राजेश गुप्ता 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले नलिनी के घर पहुंचे थे। इस दौरान नलिनी के पति भी मौजूद थे, राजेश ने कहा, बहन और जीजा सच-सच बताओ, क्या तुम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो?
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: विधायक बनोगे तो भूल मत जाना… इस तरह से इधर-उधर की बातें करके टिकट दिलाने का दावा किया। उसने कहा कि राहुल गांधी का दूत आ रहा है, वह जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश कर रहा है। जब भी आएगा, मैं तुम्हें बुलाऊंगा।
दिल्ली से टिकट दिलवा दूंगा और मंत्री भी बनवा दूंगा…
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: नलिनी ने बताया कि, मुलाकात के 4 दिन बाद उन्होंने मुझे राजनांदगांव के सर्किट हाउस में बुलाया। मैं अकेली गई तो घनश्याम विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति से मेरी मुलाकात कराई गई। चर्चा हुई और उसने कहा कि, मैं राहुल गांधी का दूत हूं। दिल्ली से टिकट दिलवा दूंगा और मंत्री भी बनवा दूंगा… पूरी सेटिंग है।
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: अगले दिन मैं अपने पति संतोष मेश्राम के साथ फाइनल बातचीत के लिए गई। 12 जुलाई 2023 को हमें सर्किट हाउस राजनांदगांव बुलाया गया, तब कांग्रेस पार्टी का टिकट 2 करोड़ रुपए में देने की बात तय हुई। घनश्याम विश्वकर्मा ने 2 करोड़ रुपए कैसे देने हैं, इसका चार्ट बनाया।
पैसे वापस करने की गारंटी भी दी गई
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: पहले उसे 30 लाख रुपए देने को कहा गया। इसके बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी से मिलकर 1 करोड़ रुपए देने की बात हुई। इसके बाद बी. फॉर्म से पहले 70 लाख रुपए देने को कहा गया, तब काम होगा। टिकट की पक्की गारंटी है, नहीं तो राजनांदगांव के राजेश गुप्ता चंपू ने पैसे वापस करने की पूरी जिम्मेदारी ली।
टिकट के लिए दिए 30 लाख रुपए
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: नलिनी ने उसकी बातों में आकर पैसों का इंतजाम कर लिया। स्थानीय होने के कारण राजेश को 16 जुलाई 2023 को एकमुश्त 26 लाख रुपए दे दिए गए।
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: नलिनी के मुताबिक 26 लाख देने के 8 दिन बाद उसे फिर 4 लाख रुपए देने को कहा गया। इसलिए मैंने अपने ड्राइवर संतोष के सामने राम दरबार मंदिर के पास उसके दो लड़कों को 4 लाख रुपए दिए। ये लड़के तब भी साथ थे जब मैंने पहली बार 26 लाख रुपए दिए थे।
फ्लाइट से दिल्ली भी पहुंची थी
नलिनी ने शिकायत में कहा है कि, मेरे पास दिल्ली के होटल, फ्लाइट रेलवे आदि के दस्तावेज उपलब्ध हैं। 31 अगस्त 2023 को घनश्याम विश्वकर्मा ने राजेश गुप्ता के कहने पर हमें नागपुर के रवि भवन में बुलाया और उसी दिन शाम की फ्लाइट के समय 04:55 पर नागपुर से दिल्ली ले गया।
Chhattisgarh Assembly Election Rajnandgaon Ticket Deal Nalini Meshram Rajesh Gupta: 3 सितंबर को घनश्याम विश्वकर्मा हमसे मिलने होटल कुमार पैलेस आया लेकिन 3 दिन तक किसी से मुलाकात नहीं कराई। इसके बाद वह कभी नागपुर तो कभी रायपुर में घूमता रहा। उसने कुमारी शैलजा जी से मिलने की झूठी कहानी भी बताई।
अब पुलिस से लेकर आलाकमान तक शिकायत
नलिनी ने बताया कि, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वह 15 अगस्त को राजेश से मिलने उसके घर गई थी लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद 22 अगस्त को राजेश गुप्ता से मुलाकात हुई, लेकिन वह इधर-उधर की बातें करता रहा। इसके बाद अब वह फोन नहीं उठा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कहा कि बैठकर बात करते हैं। पैसे वापस कर दिए जाएंगे। एसपी से भी लिखित शिकायत की गई, लेकिन दोनों जगह से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दो नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इसके बाद नलिनी मेश्राम ने 16 अगस्त को फिर एसपी मोहित गर्ग से लिखित शिकायत की और पैसे दिलाने की मांग की। इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि, शिकायत के आधार पर बसंतपुर थाने में राजेश गुप्ता उर्फ चंपू और कांग्रेस नेता घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।
राजेश के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई
आपको बता दें कि, पिछले दिनों कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य राजेश गुप्ता उर्फ चंपू के खिलाफ भी जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। चंपू गुप्ता अपने घर में जुआ खेल रहा था। तब से वह फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS