: टैंकर के कुचलने से 2 बाइक सवारों की मौत: टक्कर के बाद पुल के नीचे गिरी गाड़ी, एक का हाथ कटा, दूसरे का सिर फूटा
Chhattisgarh Ambikapur 2 bike riders killed after being crushed by a tanker: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर जरही के पास मसान नाला पुल पर बीती शाम तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। युवकों को कुचलने के बाद टैंकर पुलिया के नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अंबिकापुर ले जाते समय मौत हो गई।
हादसे में एक युवक का हाथ कट गया और सिर में फ्रैक्चर हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दिया। घटना भटगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुरती निवासी इमरान (28) गुरुवार को अपने दोस्त पोड़ी निवासी उत्तम चौधरी (28) के साथ बजाज प्लेटिना बाइक से जरही आया था। गुरुवार को इमरान की पत्नी का जन्मदिन था। शाम करीब साढ़े पांच बजे जरही से सामान और केक लेकर जन्मदिन मनाने के लिए दुरती के लिए निकले थे। बनारस से अंबिकापुर की ओर आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
पुष्पराजगढ़ के जोहिला नदी में 2 बच्चों की डूबने से मौत: पांच बच्चे गए थे नहाने, जानिए कहां के निवासी और कौन है परिवार
वे तेज गति से मसान नाला के पास पहुंचे। मसान नाला के पास बनारस से अंबिकापुर की ओर केमिकल लेकर आ रहे टैंकर ने आगे चल रहे ट्रक और बस को ओवरटेक किया। तेज गति से पुलिया में घुसकर बाइक सवारों को कुचल दिया। अनियंत्रित होकर नाले की रेलिंग तोड़कर नाले में जा गिरा। हादसे में इमरान का हाथ कट गया और सिर भी फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे बैठा उत्तम चौधरी टैंकर की चपेट में आकर उछलकर पुलिया से नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर दोनों युवकों के परिजन कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। पुलिया से नीचे गिरे उत्तम को काफी देर बाद देखा गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय सोनगरा के पास उत्तम चौधरी की भी मौत हो गई।
पेंड्रा-गौरेला में लड़की का दिनदहाड़े मर्डर VIDEO: दो पत्नियों का पति और 2 बच्चे के बाप की थी गर्लफ्रेंड, मंहगे गिफ्ट दिए, वापस मांगा और चाकू से 11 वार कर काट दिया गला
टैंकर चालक भी गंभीर, अंबिकापुर रेफर
हादसे में बिहार निवासी टैंकर चालक शशि रंजन यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में चोट आई है। उसे सीएचसी भटगांव से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे बंद रहा। मौके पर पहुंचे भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने परिजनों को 25 हजार रुपए मुआवजा दिया। भटगांव थाना प्रभारी जगन साय कंवर ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हो सका।
रेत माफिया पर कब सख्त एक्शन लेगी सरकार: MP में अफसरों को कुचलने की कोशिश, रॉड लेकर मारने दौड़े, पहले भी कर चुके हैं कई हत्याएं
तेज रफ्तार ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त टैंकर की रफ्तार काफी तेज थी। इसी वजह से हादसा हुआ। इमरान पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करता था। उसका एक बच्चा भी है। उत्तम चौधरी के दो बच्चे हैं। हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। मामले में भटगांव पुलिस ने धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast
Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
जानकारी के अनुसार भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुरती निवासी इमरान (28) गुरुवार को अपने दोस्त पोड़ी निवासी उत्तम चौधरी (28) के साथ बजाज प्लेटिना बाइक से जरही आया था। गुरुवार को इमरान की पत्नी का जन्मदिन था। शाम करीब साढ़े पांच बजे जरही से सामान और केक लेकर जन्मदिन मनाने के लिए दुरती के लिए निकले थे। बनारस से अंबिकापुर की ओर आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
पुष्पराजगढ़ के जोहिला नदी में 2 बच्चों की डूबने से मौत: पांच बच्चे गए थे नहाने, जानिए कहां के निवासी और कौन है परिवार
वे तेज गति से मसान नाला के पास पहुंचे। मसान नाला के पास बनारस से अंबिकापुर की ओर केमिकल लेकर आ रहे टैंकर ने आगे चल रहे ट्रक और बस को ओवरटेक किया। तेज गति से पुलिया में घुसकर बाइक सवारों को कुचल दिया। अनियंत्रित होकर नाले की रेलिंग तोड़कर नाले में जा गिरा। हादसे में इमरान का हाथ कट गया और सिर भी फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे बैठा उत्तम चौधरी टैंकर की चपेट में आकर उछलकर पुलिया से नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर दोनों युवकों के परिजन कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। पुलिया से नीचे गिरे उत्तम को काफी देर बाद देखा गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय सोनगरा के पास उत्तम चौधरी की भी मौत हो गई।
पेंड्रा-गौरेला में लड़की का दिनदहाड़े मर्डर VIDEO: दो पत्नियों का पति और 2 बच्चे के बाप की थी गर्लफ्रेंड, मंहगे गिफ्ट दिए, वापस मांगा और चाकू से 11 वार कर काट दिया गला
टैंकर चालक भी गंभीर, अंबिकापुर रेफर
हादसे में बिहार निवासी टैंकर चालक शशि रंजन यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में चोट आई है। उसे सीएचसी भटगांव से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे बंद रहा। मौके पर पहुंचे भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने परिजनों को 25 हजार रुपए मुआवजा दिया। भटगांव थाना प्रभारी जगन साय कंवर ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हो सका।
रेत माफिया पर कब सख्त एक्शन लेगी सरकार: MP में अफसरों को कुचलने की कोशिश, रॉड लेकर मारने दौड़े, पहले भी कर चुके हैं कई हत्याएं
तेज रफ्तार ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त टैंकर की रफ्तार काफी तेज थी। इसी वजह से हादसा हुआ। इमरान पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करता था। उसका एक बच्चा भी है। उत्तम चौधरी के दो बच्चे हैं। हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। मामले में भटगांव पुलिस ने धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन