आरोपी पति गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला से सोमवार सुबह ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई। कोरबा के बागों थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्रुभांठा पचरा की इस घटना में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि शख्स ने पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते आधी रात उसकी जबरदस्त पिटाई की। जब उसका मन नहीं भरा तो सुबह उठकर भी उसने पत्नी को घसीट-घसीट कर इतना मारा कि उसकी जान चली गई।
मृतका की पहचान बालकुंवर के रूप में हुई है। उसके सिर, गर्दन और छाती में अंदरूनी चोटें आईं हैं, जो मौत की वजह बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर में छिपे आरोपी पति दुबराज सिंह सारोठिया को गिरफ्तार कर लिया।