छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

सूरजपुर डबल हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी: पुलिसकर्मी की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, पुलिस पर फायरिंग, भड़की पब्लिक ने SDM को पीटा, गाड़ियों में लगाई आग

CG Police Head Constable Family Murder Wife Daughter Killed Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी का नाम कुलदीप साहू है। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।

सूरजपुर डबल हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी: पुलिसकर्मी की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, पुलिस पर फायरिंग, भड़की पब्लिक ने SDM को पीटा, गाड़ियों में लगाई आग

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: दरअसल, तालिब एक मामले के सिलसिले में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुलदीप को गिरफ्तार करने गया था। लेकिन वह भाग गया। इसके बाद कुलदीप ने तालिब के घर में घुसकर उसकी पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख की हत्या कर दी। शव को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास एक खेत में फेंक दिया। शव अर्धनग्न अवस्था में मिले।

पुलिस पर भी की फायरिंग

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: घटना के बाद कार से भाग रहे आरोपी का जब पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर भी फायरिंग की। इधर, घटना से पहले आरोपी के परिजन कहीं चले गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के साथ भी मारपीट की गई और थाने का भी घेराव किया गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रधान आरक्षक की पत्नी-बेटी की तलवार से काटकर हत्या: छत्तीसगढ़ में गुस्साई भीड़ में आरोपी के घर-गाड़ियों में लगाई आग, बवाल के बाद SDM से भी मारपीट

हंगामे के साथ राजनीति

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: इस मामले में आरोपी कुलदीप साहू का राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आया। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें कुलदीप साहू को एनएसयूआई का नेता बताया गया।

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: इस पर सूरजपुर के एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह मेरी कार्यकारिणी में नहीं है। इसके बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पोस्ट कर बताया कि कुलदीप किसी पद पर नहीं रहा है।

नवरात्रि के पहले युवती ने तलवार से काटी चीभ: माता रानी को चढ़ाया, भक्त ‘जय मैया जय मैया’ करने लगे जाप

लापरवाही हुई तो अफसरों पर भी होगी कार्रवाई- साव

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder:  सूरजपुर हिंसा मामले में कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने वाली कांग्रेस पार्टी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है। जहां अफसरों की लापरवाही सामने आ रही है, वहां अफसरों पर कार्रवाई भी हो रही है। प्रदेश में इस पर सख्ती से काम किया जा रहा है।

आरोपी के चाचा के गोदाम में आगजनी

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: आगजनी के दौरान गोदाम में एक सिलेंडर रखा था, जो आग लगने से फट गया। काटने के लिए ऑक्सीजन और हाइड्रोजन सिलेंडर रखे हुए थे।

कुलदीप साहू मेरी कार्यकारिणी में नहीं- NSUI जिला अध्यक्ष

सूरजपुर के NSUI जिला अध्यक्ष सीके चौधरी ने कहा कि कुलदीप साहू मेरी कार्यकारिणी में नहीं हैं। मेरी कार्यकारिणी का यह तीसरा साल है। पता चला है कि जिस गाड़ी में वे शव लेकर गए थे, उस पर NSUI जिला अध्यक्ष लिखा था और वह घूम रहे थे, लेकिन वे NSUI की किसी कार्यकारिणी में नहीं हैं।

भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हमारे छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है? ऐसा लगता है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे राज्य से कानून नाम की चीज खत्म हो गई है। सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। इसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक कांस्टेबल पर गर्म तेल डाला था।

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और सरकार से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है, इस हद तक कि जनता अब खुद न्याय करने पर उतर आई है। घरों में आगजनी की घटनाएं सुनकर मैं दुखी हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- आम लोगों का जीना कितना मुश्किल

सूरजपुर कोतवाली के हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या छत्तीसगढ़ में खराब कानून व्यवस्था के चलते बिगड़ते हालातों को दर्शाती है, जहां पुलिसकर्मियों के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, वहीं आम लोगों का जीना कितना मुश्किल है।

कैसे हुआ विवाद और क्यों हुई हत्या ?

शहनाज अख्तर के जगराता कार्यक्रम से 4 दिन पहले आरोपी के भाई संदीप साहू का नवापारा के कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। 2 दिन बाद पुलिस भाजपा नेताओं के दबाव में संदीप साहू को उठाकर ले गई। इसके बाद थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

तालिब शेख से भी कुलदीप का पुराना विवाद था

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: संदीप साहू हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू का बड़ा भाई है, जिसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इसी बात को लेकर कुलदीप साहू नाराज था।

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: बताया जा रहा है कि कुलदीप साहू ने अपने भाई की पिटाई करने वालों को निशाना बनाया था। इसमें तालिब शेख भी शामिल था। कुलदीप का तालिब शेख से भी पुराना विवाद था।

तलवार से काटने की धमकी देकर भाग गया

कल रात कुलदीप ने चौपाटी पर कांस्टेबल घनश्याम सोनवानी पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। पुलिस अफसरों के निर्देश पर तालिब शेख भी कुलदीप को खोजने गया था। तालिब ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो कुलदीप ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। तलवार से काटने की धमकी देकर भाग गया।

पत्नी और बेटी को मार डाला

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder: माना जा रहा है कि कुलदीप साहू कल रात तालिब को मारने की नीयत से उसके घर गया था। जब वह घर पर नहीं मिला तो उसने पत्नी और बेटी को मार डाला।

आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की

सूरजपुर एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि रात में संदिग्ध गाड़ी का नंबर जारी किया गया था, जिसके पीछे पुलिस टीम लगी थी। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने आरोपी की गाड़ी के चक्के पर फायर किया तो आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को जब्त किया है, जिसमें खून फैला हुआ मिला है।

कैसे हुआ विवाद और क्यों मारा ?

दरअसल, दुर्गा विसर्जन से लौट रहे आरक्षक घनश्याम सोनवानी का विवाद कुलदीप साहू से बिरयानी सेंटर के पास हुआ था। इस दौरान कुलदीप ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। आरक्षक को झुलस जाने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

CG Surajpur Police Head Constable Family Murder:  घटना के बाद रात को पुलिस टीम कुलदीप साहू की खोजबीन में जुटी थी, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल थे। तालिब शेख ने रात को कुलदीप साहू को पकड़ने की कोशिश की तो उसने तालिब शेख पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। तलवार भी दिखाया था।

मामूली विवाद से नृशंस हत्याकांड की कहानी

विवाद की शुरूआत चार दिनों पूर्व शहनाज अख्तर के जगराता कार्यक्रम में संदीप साहू के साथ हुए झगड़े से शुरू हुआ। नावापारा के कुछ लड़कों के साथ हुए झगड़े के दो दिनों बाद पुलिस संदीप साहू को दबाव में उठाकर ले गई एवं थाने में बेदम पीटा।

संदीप साहू, हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू का बड़ा भाई है, जिसके खिलाफ कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। इसे लेकर कुलदीप साहू भड़का हुआ था।

बताया जा रहा है कि कुलदीप साहू ने अपने भाई के साथ मारपीट करने वालों को टार्गेट किया था। इसमें तालिब शेख भी शामिल था। तालिब शेख से कुलदीप का पुराना विवाद भी था।

बीती रात चौपाटी में कुलदीप ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कुलदीप को ढूंढने तालिब शेख भी निकला था। तालिब ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कुलदीप ने उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की एवं उसे तलवार से काट देने की धमकी देते हुए भाग निकला।

माना जा रहा है कि कुलदीप साहू बीती रात तालिब को मारने की नीयत से उसके घर गया था। वह घर में नहीं मिला तो उसने उसकी पत्नी एवं बेटी की हत्या कर दी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button