CG Gariaband Suicide Woman VS In-Laws Harassment; छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला का पति बेटा न होने पर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि बेटी को जिंदा जला दिया गया। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के परसदा का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम नंदिनी बाई देवांगन (28) है। आग में महिला 90 फीसदी जल गई थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका की बेटियों ने बताया कि दादी बेटा चाहती थी। पिता शराब पीकर घर आता था और मां से मारपीट करता था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 8 नवंबर को नंदिनी बाई देवांगन ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली थी। नंदिनी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन 9 नवंबर को नंदिनी की मौत हो गई।
गरियाबंद में दो गांजा तस्कर पकड़ाए: ओडिशा से यूपी जा रहे थे तस्कर, 3.50 लाख का 34 किलो गांजा जब्त
पहले हाथ बांधे, फिर आग लगा दी- मृतका की मां
नंदिनी की मां रुखमणी बाई देवांगन ने बताया कि उसका पति सोहन देवांगन शराब पीकर रोज उसे पीटता था। चैत्र नवरात्रि में भी उसने बुरी तरह पीटा था। नंदिनी की हत्या की गई है। उसके हाथों पर रस्सी से बंधे होने के निशान हैं। पहले उसके हाथ बांधे, फिर आग लगा दी।
तू मर गई तो दूसरी बहू घर लाएंगे
उधर, नंदिनी की 8 साल और 5 साल की दो बेटियों ने पुलिस को बताया कि दादी दशोदा उर्फ पुन्नी बाई उनकी मां को रोज गाली देती थी। वह मां से कहती थी कि तुम हमें बेटा नहीं दे सकती। हमारा तुमसे कोई लेना-देना नहीं है। अगर तू मर गई तो हम दूसरी बहू घर लाएंगे।
दादी पीटने को कहती थी और पिता पीटता था
वहीं, बेटा न होने पर पिता भी उसे पीटता था। दादा मस्तू देवांगन भी अक्सर मां से झगड़ा करता था। दादी पीटने को कहती थी और पिता पीटता था।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
मामले में पुलिस ने बताया कि बेटियों के बयान और जांच के साथ अन्य लोगों के बयान के आधार पर पति, सास और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने मारपीट और प्रताड़ना का जुर्म कबूल कर लिया है।
कोर्ट ने पति, सास और ससुर को जेल भेजा
पुलिस ने बताया कि नंदिनी के पति सोहन देवांगन, सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई और ससुर मस्तू देवांगन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS