
Five people including three girls died in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में पिकअप गिरने से एक महिला और तीन बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला समेत चार लोगों के शव बरामद कर लिए, लेकिन एक बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है. खास बात यह है कि ड्राइवर के पिता ने महिला और बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग राजनांदगांव के केजीएन ढाबा से खाना खाकर देर रात लौट रहे थे. तभी पुलगांव बायपास पर पुराने पुल के पास संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया. ड्राइवर की पहचान दुर्ग बोरसी निवासी ललित साहू (40) के रूप में हुई है. वह मूलतः सकरौद गुंडरदेही का रहने वाला था. गाड़ी में ललित के साथ एक महिला और दो बच्चों के शव भी मिले हैं.
युवक की गोली मारकर हत्या: दोस्त की बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बदमाशों ने मार दी गोली
एक लड़की गरिमा (11 वर्ष) का शव नहीं मिला है, उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पहले माना जा रहा था कि मृतक एक ही परिवार का है, लेकिन ललित के पिता ने इस बात से इनकार किया. बताया कि उसकी बहू और उसके बच्चे घर पर हैं. इसके बाद पुलिस बाकी शवों की पहचान कराने की कोशिश में जुट गई.
कुछ देर बाद महिला और तीनों बच्चियों की पहचान तामेश्वरी देशमुख (33) पत्नी गिरीश देशमुख, यश लक्ष्मी (13), कुमुद (7) और गरिमा (11) के रूप में हुई. सभी सकरौद गुंडरदेही के रहने वाले थे. सुबह करीब आठ बजे एसडीआरएफ की टीम ने पिकअप को खोजा. ट्रैक्टर से खींचने के कारण रस्सी बार-बार टूट रही थी. इससे पिकअप फिर पानी में चली गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS