CG Balrampur Love Affair;Mother Daughter And Son Murder Case: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में प्रेम प्रसंग में मुख्तार अंसारी ने लापता मां, बेटी और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुख्तार के भाई आरिफ का नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था, जिसके चलते वह घर पैसे नहीं भेजता था।
CG Balrampur Love Affair;Mother Daughter And Son Murder Case: इसी बात से नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों को मौत के घाट उतार दिया। तीनों को गांव से 80 किलोमीटर दूर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के दहेजवार का है।
दरअसल, शुक्रवार को बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से सटे खेत में 3 मानव कंकाल मिले थे, जिसमें तीन खोपड़ियां और शरीर के अन्य अंग बरामद हुए। साड़ी, सलवार, पैंट और अन्य कपड़े भी मिले।
CG Balrampur Love Affair;Mother Daughter And Son Murder Case: तीनों की पहचान 27 सितंबर से कुसमी से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (17) और बेटे मिंटू ठाकुर (6) के रूप में हुई।
क्या है पूरा मामला?
झारखंड के बरगढ़ निवासी मुख्य आरोपी मुख्तार का छोटा भाई आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी का काम करता है। वह अच्छा पैसा कमा रहा था। मुख्तार अंसारी खेती के साथ-साथ झाड़-फूंक और कबाड़ का काम भी करता था। कॉल डिटेल और मोबाइल चैट से आरिफ और मुस्कान के बीच प्रेम संबंध की पुष्टि हुई है।
आरिफ ने पिता के इलाज के लिए नहीं भेजे पैसे
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी के पिता को सांप ने काट लिया था, जिससे उनके शरीर के अंग सड़ रहे हैं। इसके बावजूद छोटे भाई आरिफ ने पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं भेजे। इससे मुख्तार अंसारी नाराज था। इसी के चलते उसने मुस्कान और उसके परिवार की हत्या की साजिश रची।
कुसमी से बलरामपुर ले गया मुख्तार अंसारी
पुलिस की अब तक की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मुख्तार अंसारी ने ही तीनों की हत्या की है। मुख्तार अंसारी कौशल्या ठाकुर, मुस्कान और मिंटू ठाकुर को कुसमी से बलरामपुर ले गया था। दहेजवार में जिस जगह कंकाल मिले हैं, उसके पास ही झोपड़ीनुमा घर है। तीनों को वहीं रखा गया था।
जहां शव फेंके गए, वहां लोगों की आवाजाही नहीं थी
CG Balrampur Love Affair;Mother Daughter And Son Murder Case: जब तीनों रात को सो गए, तो उसने कुल्हाड़ी से उनके सिर और माथे पर वार कर दिया। उसने रात में तीनों की हत्या कर शवों को पानी से भरे खाली खेत में बने नाले में फेंक दिया। शव सड़ते और तैरते रहे। इस कारण बदबू ज्यादा नहीं फैली।
मालिक के धान काटने आने पर पता चला
CG Balrampur Love Affair;Mother Daughter And Son Murder Case: खेत का मालिक महाराजगंज का रहने वाला है, जो धान बोने के बाद खेत देखने नहीं आया। शुक्रवार को जब वह धान काटने खेत पर पहुंचा, तो उसे कंकाल मिले। जिस इलाके में शव फेंके गए, वहां लोगों की आवाजाही नहीं थी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस मामले में बलरामपुर पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लग रहा है। तीनों की गुमशुदगी कुसमी थाने में दर्ज थी, लेकिन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज नहीं किया। सूरजदेव ठाकुर ने तीनों के अपहरण का शक आरिफ पर जताया था। उसने कुसमी थाने के साथ मुख्यमंत्री के नाम एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया था।
मुख्यमंत्री कैंप बगिया में भी शिकायत, एफआईआर नहीं
कौशल्या की मां कमला बाई ने मामले में मुख्यमंत्री के कैंप बगिया में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। आरिफ से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई मुख्तार अंसारी तीनों को ले गया है। मुख्तार से भी पूछताछ की गई, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ सकी।
डीएनए जांच के लिए लिया गया सैंपल
तीनों शवों की पहचान के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञ कुलदीप कुजूर की टीम ने डीएनए सैंपल एकत्र किए हैं। सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने में करीब 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद पुलिस जांच आगे बढ़ सकेगी।
कुसमी थाना प्रभारी लाइन अटैच
मामले में कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जितेंद्र जायसवाल को पुलिस लाइन बलरामपुर अटैच किया गया है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी संत लाल आयाम को थाना प्रभारी कुसमी बनाया गया है। हालांकि, अभी आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस फेरबदल को प्रशासनिक बताया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS