CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए उपद्रव और हिंसा के दौरान भाजपा विधायक मोतीलाल साहू के भतीजे और अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और गाड़ी से बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना
CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि उनके परिवार के बच्चे अपने कुछ साथियों के साथ बलौदाबाजार गए थे। वह अपनी गाड़ी में आगे बढ़ते हुए पूछ रहे थे कि प्रदर्शन बंद हुआ या नहीं। जब उन्हें सूचना मिली कि सब शांत हो गया है। वह आगे बढ़ रहे थे, तभी रास्ते में उन पर हमला हो गया।
इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?
पिटाई से युवक का कान फटा
CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: मोतीलाल साहू ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने युवकों ने उन्हें रोका, नीचे उतारा और पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ नहीं बताया और हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके परिवार की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: उनके रिश्तेदार एकलव्य साहू और उनके साथ मौजूद कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा गया। इस पिटाई से एकलव्य का कान फट गया है, खून बह रहा है। किसी तरह से वह खुद को बचाकर खून से लथपथ हालत में वापस लौटा।
Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park
यह घटना समझ से परे है- विधायक
CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: रायपुर ग्रामीण भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि, बलौदाबाजार में जो हंगामा और बवाल हुआ। उन लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने मेरे रिश्तेदार की पिटाई क्यों की? यह घटना समझ से परे है।
इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?
CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: देखा जाना चाहिए कि इस घटना में कौन से पुलिसकर्मी शामिल थे? मेरे रिश्तेदार की पिटाई करने वाले वे लोग कौन थे? इसके पीछे क्या कारण है? मैं इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा हूं। यह घटना बहुत ही अजीब है।
ठेकेदारी करता है विधायक का रिश्तेदार
विधायक मोतीलाल साहू का रिश्तेदार एकलव्य साहू ठेकेदारी का काम करता है। वह बलौदाबाजार रेस्ट हाउस के पास पहुंचा ही था कि उसके साथ यह घटना हो गई। इस समय एकलव्य के साथ उसका कर्मचारी नीलेश सिंह, ड्राइवर त्रिगत भोई भी था। जब एकलव्य ने उसे पीट रहे पुलिस की वर्दी पहने युवकों से कहा कि वह विधायक मोतीलाल साहू का रिश्तेदार है, तो हमलावर उसे छोड़कर भाग गए।
क्या घटना को अलग मोड़ देने की कोशिश है?
CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: इस घटना को लेकर मोतीलाल साहू ने कहा कि मेरे परिवार के युवकों पर हमला कहीं बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसक घटना को अलग मोड़ देने की कोशिश तो नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. मैं इस मामले में पीछे नहीं हटूंगा, इसकी जांच होनी चाहिए और हम कार्रवाई की मांग करते हैं.
10 जून को बलौदाबाजार में क्या हुआ था ?
बलौदाबाजार में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को बवाल हो गया था. लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बीच कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में आग लगा दी. इससे कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए.
CG Balodabazar Violence Update Raipur BJP MLA Nephew Beaten Balodabazar: इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसमें पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल भी हुए हैं. आगजनी और तोड़फोड़ में बड़ी संख्या में वाहनों को नुकसान पहुंचा है. दर्जनों चार पहिया और दो पहिया वाहन जलकर राख हो गए
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS