स्लाइडर

MP पंचायत चुनाव 2021: अनूपपुर में चुनाव और मतदान केंद्रों को लेकर पढ़ लें ये खबर, जिला पंचायत CEO एक्शन मोड में, जानिए क्या हैं वे सख्त निर्देश

पंचायत चुनाव के मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो- जिला पंचायत सीईओ पंचोली

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर जारी है. इसी कड़ी में अनूपपुर जिला पंचायत CEO हर्षल पंचोली ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव के मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधा और मतदाता जागरूकता कार्य के निर्देश दिए हैं.

पुष्पराजगढ़ में करप्शन पर करप्शन: इस पंचायत में जारी है भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण का खेल, रसूखदारों और लापरवाहों पर गिरेगी गाज, जानिए क्या बोले जिला पंचायत CEO

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 को दृष्टिगत रख मतदान केन्द्रों में आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं पानी, विद्युत, रैम्प और निर्देशों के अनुरूप आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रों का स्वयं व अन्य अमले के माध्यम से अवलोकन कर बिन्दुवार जानकारी संग्रहित कर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के कार्य को प्राथमिकता में लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं.

पुष्पराजगढ़ में भ्रष्टाचार का गुनहगार कौन ? विकास के दावे खोखले, सरपंच-सचिव और इंजीनियर निर्माणकार्य में लगा रहे पलीता, मनरेगा में भी ठेकेदारी हॉवी !

बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में ईव्हीएम का प्रदर्शन कर जागरूकता की पहल सुनिश्चित कराने को कहा गया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचोली ने कहा कि मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी होंगे.

अनूपपुर जिले में आंगनवाड़ी भर्ती: आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता-सहायिकाओं की भर्ती की अंतिम सूची जारी, फटा-फट यहां चेक करें अपना नाम

उन्होंने जिले के सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प की व्यवस्था, शेड की व्यवस्था, पहुंच मार्ग, व्हील चेयर की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए. उन्होंने जनपद सीईओ को ईव्हीएम प्रदर्शन के लिए अपने विकासखण्ड स्तर के मास्टर ट्रेनर का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. किए गए कार्यों की रिपोर्टिंग समय-समय पर करने को कहा.

राजेंद्रग्राम मर्डर ब्रेकिंग: बेरहम पति ने बेरहमी से घोंट दिया पत्नी की गला, इलाके में फैली सनसनी, मौका-ए-वारदात पर पुलिस

जि.पं. सीईओ ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जब भी अपने क्षेत्र भ्रमण में जांए तो मतदान तिथि के संबंध में आवष्यक प्रचार-प्रसार जरूर सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को मतदान तिथि की जानकारी हो सके. उन्होंने ग्राम स्तरीय अमले के माध्यम से भी मतदान तिथि के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ए.एम.एफ. व सेन्स के नोडल अधिकारी हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत में आयोजित बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए. बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला पंचायत के अतिरिक्‍त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button