छत्तीसगढ़स्लाइडर

IPS D Shravan NIA में बने DIG: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को मिली मंजूरी, जानिए कौन हैं डी श्रवण ?

Approval Of Central Deputation Of Senior IPS D Shravan Of Chhattisgarh Cadre: छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस डी श्रवण की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को मंजूरी मिल गई है। 2008 बैच के आईपीएस श्रवण 5 साल तक एनआईए में डीआईजी के पद पर काम करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार से प्रतिनियुक्ति की अनुमति मिल गई है।

Approval Of Central Deputation Of Senior IPS D Shravan Of Chhattisgarh Cadre: आईपीएस डी श्रवण का पूरा नाम दावुलुरी श्रवण है। वे मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। एम फिल की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस सेवा में शामिल हो गए।

Approval Of Central Deputation Of Senior IPS Of Chhattisgarh Cadre: ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे जगदलपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर नियुक्त हुए। जहां उन्होंने केशकाल में थाना प्रभारी और एसडीओपी की जिम्मेदारी संभाली।

इन जिलों में रहे पदस्थ

Approval Of Central Deputation Of Senior IPS Of Chhattisgarh Cadre: आईपीएस श्रवण करीब 2 साल तक सुकमा में पदस्थ रहे। इसके बाद वे कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली, राजनांदगांव और जगदलपुर जिले के एसपी भी रह चुके हैं।

Approval Of Central Deputation Of Senior IPS Of Chhattisgarh Cadre:डी श्रवण सेनानी 6वीं बटालियन रायगढ़ में भी रहे। वर्तमान में डी श्रवण छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय, रायपुर में डीआईजी के पद पर तैनात हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button