छत्तीसगढ़देश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Budget 2024 पर भिड़े CM और EX CM: Vishnu Dev Sai बोले- अमृतकाल का बजट, Bhupesh Baghel ने कहा- छत्तीसगढ़ को मिला झुनझुना

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: केंद्रीय बजट पर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सीएम विष्णु देव साय ने बजट को विकास की राह में मील का पत्थर बताया। साय ने कहा कि यह बजट अमृतकाल का बजट है। यह बजट 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना को सामने रखेगा।

Shivraj Singh Chouhan Farmer Plan: शिवराज मामा के हाथों किसानों की जिंदगी, क्या Budget 2024 से कर पाएंगे क्रांतिकारी बदलाव ?

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: बजट भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में आगे ले जाएगा। विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बघेल ने कहा कि यह बजट सरकार बचाने का बजट है। बजट में सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार के विकास को रेखांकित किया गया है। छत्तीसगढ़ को झुनझुना मिला।

Budget 2024 में छाई जय-वीरू की जोड़ी: Nitish के Bihar और Naidu के Andhra Pradesh की भरी झोली, जानिए क्या हैं सियासी मायने ?

बजट पर सियासी बवाल

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: सत्ता पक्ष ने जहां केंद्रीय बजट की तारीफ की है, वहीं विपक्ष ने बजट की कड़ी आलोचना की है। सीएम ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया लिखते हुए कहा कि “इस बजट से देश के गरीब, युवा, किसान और महिला शक्ति का सर्वांगीण विकास होगा।

Bihar को कितने Express Ways मिले ? विकास की रफ्तार पकड़ेगी जोर, जानिए Budget 2024 में और क्या कुछ ?

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: यह बजट गांव, गरीब और किसान समेत महिलाओं पर आधारित है। बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। बजट में राज्य के समग्र विकास की रूपरेखा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को भ्रामक बताया है। बघेल ने कहा कि यह समर्थक दलों को खुश करने वाला बजट है।

Bihar को कितने Express Ways मिले ? विकास की रफ्तार पकड़ेगी जोर, जानिए Budget 2024 में और क्या कुछ ?

बजट से विकास की गति बढ़ेगी- CM साय

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: सीएम साय ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं पर तेजी से अमल होगा। बजट में किए गए प्रावधानों से छत्तीसगढ़ को भी फायदा होगा। इस बजट से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में विकास होगा। केंद्रीय बजट का लाभ आम आदमी तक पहुंचेगा, जिससे विकास की गति और तेज होगी। बजट विकास की गति बढ़ाने और रोजगार सृजन करने वाला है।

देश के बाकी हिस्सों को अपने हाल पर छोड़ दिया-भूपेश बघेल

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी जी को अपनी सरकार बचानी है, इसलिए बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश का बार-बार जिक्र किया गया। इन दो राज्यों के लिए खजाना खोल दिया गया, लेकिन देश के बाकी हिस्सों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। हिमाचल में आई आपदा के एक साल बाद राहत पैकेज की बात की गई।

Budget 2024 में Bihar को 58,900 करोड़: CM नीतीश कुमार बोले- हम संतुष्ट हैं, जानिए केन्द्रीय बजट में क्या कुछ ?

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: बजट में कितनी राहत मिलेगी, इसका ब्योरा तक नहीं है। इस बजट में अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ को भी खिलौना दिया गया है। मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा।

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: यह बजट आम लोगों को कोई राहत देने वाला नहीं है और न ही गरीबों को महंगाई से निजात दिला पाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि वे भारत को विश्व शक्ति बनाने की बात करते हैं लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रयास नहीं दिखता।

Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया छत्तीसगढ़ का बजट, महिलाओं को 12 हजार और बिजली बिल हाफ, जानिए किसे क्या मिला ?

बजट से नए रोजगार सृजित होंगे- अरुण साव

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि किसानों, युवाओं, महिला कल्याण के क्षेत्र में भी तेजी से काम होगा। यह बजट अर्थव्यवस्था के हर पहलू से जुड़ा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार आम लोगों को सीधे आर्थिक मदद देने का काम कर रही है। बजट से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Chhattisgarh Budget 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ की साय सरकार का पहला बजट, वित्तमंत्री OP चौधरी कर रहे पेश, जानिए ‘ढोकरा शिल्प’ ब्रीफकेस की कहानी ?

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: बजट से मध्यम वर्गीय परिवार को राहत मिलेगी। अगर 5 साल में युवाओं के लिए चार करोड़ रोजगार का प्रावधान है तो यह ऐतिहासिक है। बजट में महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो अभूतपूर्व है। बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 लाख करोड़, गांवों के लिए 26300 करोड़ का प्रावधान किया गया है, ऐसा पहली बार हुआ है।’

UP Budget 2023 : बजट में योगी सरकार ने बीते वित्तीय वर्ष में रोजगार का पेश किया लेख जोखा

आम आदमी को महंगाई और रोजगार की चिंता

Reactions on Union Budget 2024 Com Vishnudev Sai Bhupesh Baghel: बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष चाहे जो भी तर्क दें, आम आदमी को सिर्फ महंगाई और रोजगार की चिंता है। उसे सिर्फ इस बात की चिंता है कि उसकी थाली कितनी सस्ती या महंगी होगी। इस बार बजट में रोजगार के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। देखना यह है कि आने वाले दिनों में बेरोजगार युवाओं को कितने रोजगार के अवसर मिलते हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button