जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में इश्क का कत्ल: बॉयफ्रेंड ने दोस्त के साथ मिलकर की गर्लफ्रेंड की हत्या, जानिए फिर कैसे पकड़े गए कातिल ?

शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे प्रेमी ने अपनी प्यार को ही मार डाला और कुएं में दफन कर दिया. इस खौफनाक वारदात को दो लोगों ने अंजाम दिया था, जिसे अनूपपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारों ने गला दबाकर हत्या की थी. आरोपी के मुताबिक प्रेमिका उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. इसलिए मार डाला. अब 6 महीने बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मंटोलिया निवासी क्रांति कोल के धनगांव निवासी अजय बिहारी पटेल का करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. युवती क्रांति कोल अलग जाति की थी. इसलिए अजय बिहारी पटेल उससे शादी नहीं करना चाहता था. इससे परेशान होकर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

अजय ने अपने दूसरे साथी सुग्रीव कोल के साथ मिलकर 17 अक्टूबर 2021 को योजना बनाई और क्रांति कोल को धनगावां स्थित केसर खदान में बने कच्चे मकान में ले गया, जहां मुंह दबाकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. कुछ ही दूरी पर शव को बोरे में डालकर पत्थर से बांधकर रामकुमार के कुएं में डाल दिया.

लंबे समय के बाद 28 जनवरी को राजमकुमार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके खेत के कुएं में एक कंकाल तैर रहा है. जिस पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि लापता क्रांति कोल का कंकाल है.

जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर क्रांति के प्रेमी अजय बिहारी पटेल को हिरासत में लिया. अब पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ है. कोतवाली पुलिस ने प्रेमी अजय बिहारी और उसके साथी सुग्रीव कोल को गिरफ्तार कर लिया है.

Show More
Back to top button