अभिनंदन स्टाइल में मूंछ रखना पड़ा भारी, आरक्षक सस्पेंड: कहा- राजपूत हूं नौकरी भले ही जाए, मूंछ नहीं झुकेंगी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांस्टेबल मूछों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी मूंछ की वजह से आरक्षक राकेश राणा को सस्पेंड कर दिया गया है. अब आरक्षक का कहना है कि पहले मूंछ और बाल काटने की सलाह दी गई थी. सलाह का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई है.
अनूपपुर CORONA BREAKING: रविवार को मिले 31 कोरोना मरीज, देखिए कहाँ कितने संक्रमित
आरक्षक ने कहा कि मैं राजपूत हूं, नौकरी चली भी जाए, लेकिन मूंछें नहीं झुकेंगी. मूंछ स्वाभिमान है. पुलिस में और भी आईपीएस अधिकारियों की मूंछें हैं, लेकिन मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों की गई. कांस्टेबल राकेश राणा विशेष पुलिस महानिदेशक सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के चालक के पद पर कार्यरत था.
बता दें कि आरक्षक चालक राकेश राणा एमटी पूल ने अजीबोगरीब डिजाइन की बड़ी-बड़ी मूंछें रखी हैं. जिस पर विभाग ने आपत्ति जताते हुए मूछों को ठीक से रखने की सलाह दी. लेकिन इसके बावजूद आरक्षक नहीं माना तो उसे सस्पेंड कर दिया गया. निलंबन आदेश में लिखा है कि उटर्न ऑऊट चेक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए हैं और मूछ अजब डिजाइन से है. जिसमें टर्नआउट अत्याधिक भद्दा दिख रहा है. समझाइश देने पर भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसलिए अनुशासनहीनता के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है.
भोपाल पुलिस के सिपाही ने जिस मूछों का स्टाइल रखा है, वह अभिनंदन की मूंछों जैसा लग रहा है. आपको याद होगा कि भारतीय वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन ने हवाई मुठभेड़ के दौरान अपने पुराने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इस दौरान अभिनंदन का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया था और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गया था. जिसके बाद अभिनंदन की मूंछों का ट्रेंड भी देशभर में देखने को मिला.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001