राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी. जिससे पूर्व विधायक के दामाद व ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार एक कार से तीन लोग खामखेड़ा बालाजी जा रहे थे, तभी भोजपुर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
इस हादसे में पूर्व विधायक हजारीलाल डांगी के दामाद लछमीचंद डांगी और ठेकेदार घनश्याम विश्वकर्मा की मौत हो गई है. जबकि जीरापुर के तीसरे इंजीनियर ब्रजेश उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हैं. जिसे राजगढ़ जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.