बिहार। भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के कुसाम्ही गांव में गुरुवार दोपहर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिश्ते में चचेरे भाई ने ही पिछले विवाद में किसान को गोली मार दी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर तरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.
महज इत्तेफाक या कुछ और! पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़, सभी के पैर में एक ही जगह लगी गोली
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुसाम्ही गांव के निवासी के रूप में हुई है. प्रसन्ना राय के पुत्र देवकांत राय (48) थे। वे पेशे से किसान थे. वहीं, आरोपी उसका चचेरा भाई और पड़ोसी सुरेश राय है. जो घटना के बाद से फरार है.
घटना को लेकर एसडीपीओ राहुल सिंह ने कहा कि- ”आरोपी युवक सुरेश राय मृतक के दूर के रिश्तेदार का चचेरा भाई लगता है. दोनों का घर एक दूसरे से लगा हुआ है. इसी विवाद को लेकर आज दोपहर दोनों सदनों की महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई.
इसके बाद दोनों घर के पुरुष भी आपस में भिड़ गए. इसी दौरान सुरेश राय ने रामाकांत को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि आरोपी युवक अभी फरार है. पुलिस आरोपी युवक सुरेश राय के घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मौके से पुलिस को उक्त राइफल एवं पांच खोखा भी बरामद हुआ है.
इधर मृतक के बड़े भाई स्व सियाराम राय के बेटे बृजेश राय ने बताया कि- “पूर्व से ही सुरेश राय के परिवार से विवाद चला आ रहा है. गुरुवार की दोपहर रामाकांत अपने बच्चों को डांट फटकार रहा था. तभी आरोपी को लगा कि उसे गाली दे रहा है, तो सुरेश राय अपने घर से बाहर निकल रामाकांत से गाली-गलौज करने लगा.
जब वह बाहर निकले तो सुरेश राय की बेटी एवं पत्नी भी बाहर निकल गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद सुरेश राय की बेटी ने घर से राइफल लाकर अपने पिता को थमा दिया. इसके बाद सुरेश राय ने पहले एक गोली रामाकंत के पेट में मारी. इसके बाद ताबड़तोड़ चार गोलियां उसके जिस्म में दाग दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
साड़ी के विवाद में हत्या: छठ के लिए नई साड़ी नहीं खरीदने पर भड़की पत्नी, तो नाराज पति ने मार दी गोली
आरोपी सुरेश राय उर्फ दिनेश राय झारखंड पुलिस में हवलदार के पोस्ट पर था और 2019 में रिटायर हुआ था. वहीं, मृतक की पत्नी पूनम देवी आरा शहर में कतीरा मुहल्ले में अपने छोटे बेटे मोहित के साथ रहती है. मृतक के बड़ा बेटा जयपुर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रह था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001