स्लाइडर
Bandhavgarh Tiger Reserve: बाघिन तारा के शावक की पहली तस्वीर आई सामने, जंगल में पर्यटकों को पोज देते आया नजर
बाघिन तारा का शावक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र लगातार शावकों से गुलजार हो रहा है, उमरिया जिले की प्रसिद्ध टाइग्रेस तारा के बच्चे जन्म के बाद अब अब बड़े हो गए हैं।
तारा के बच्चे अब पर्यटकों का मन मोहने लगे हैं, वह पर्यटकों के सामने ही खड़े होकर उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां तारा के बेटे की पहली तस्वीर सामने आई है, जहां तारा का बेटा काफी आकर्षक दिखाई दे रहा है। सफारी पर गए पर्यटकों ने तारा के शावक का फोटो खींचा, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जंगल सफारी के दौरान अक्सर सैलानियों को तारा भी अपने शावकों के साथ नजर आती रहती है।