जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में करप्शन करना पड़ा भारी: दो सचिवों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पूर्व सरपंच हुआ फरार

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत दैखल में स्कूल भवन निर्माण के लिए आई राशि की बंदरबांट करना दो सचिवों और तत्कालीन सरपंच को भारी पड़ गया। अपर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दोनों सचिवों को जेल भेज दिया है। वहीं पूर्व सरपंच फरार हो गया।

अनूपपुर के राजेंद्रग्राम में दर्दनाक हादसा: तालाब में नहाने गई 2 लड़कियों की डूबने से मौत, बचाने कूदी तीसरी युवती डूबने से बाल-बाल बची, घर में पसरा मातम

दरअसल, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचातय दैखल में वर्ष 2012-13 में माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि का गलत तरीके से आहरण किये जाने पर अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया ने म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा 2 के तहत जेल वारंट निकालते हुए तत्कालीन सचिव विजय गुप्ता और रामखेलवान साहू पिता शिव प्रसाद साहू को जेल भेज दिया। वहीं पूर्व सरपंच रमेश सिंह पिता चैन सिंह वसूली की राशि जमा करने की बात कहकर मौके से फरार हो गया।

अनूपपुर में रोजगार सहायक का गजब कारनामा: PM आवास का लाभ लेने अपनी मां के 4 पति और अपने बना डाले 4 बाप, जानिए किसे बनाया पति और बाप ?

बता दें कि माध्यमिक शाला भवन के निर्माण कार्य के लिए 7 लाख स्वीकृत हुआ था। लेकिन सचिव-सरपंच 1 लाख 82 हजार 624 रुपये के अधिक की राशि निकाल कर डकार गए। जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने तीनों को राशि जमा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पूर्व सरपंच रमेश सिंह ने 45 हजार जमा कर दिए थे। लेकिन दोनों सचिवों ने राशि जाम नहीं की।

मैं हंसती जरूर हूं, लेकिन जिंदगी से थक हार चुकी हूं: अनूपपुर में 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट

साथ ही पूर्व सरपंच ने भी शेष राशि 15 हजार 875 जमा नहीं की, जिससे तीनों को 28 मार्च 2023 तक रुपए जमा कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। फिर भी तीनों उपस्थित नहीं हुए। जिससे अपर कलेक्टर अनूपपुर ने दोनों पूर्व सचिवों के खिलाफ जेल वारंट बनाते हुए जेल भेज दिया।

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button