अनूपपुर। पति-पत्नी के बीच अनबन की खबरें आम बात हो गई है. लेकिन मप्र के अनूपपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी और वापस ससुराल नहीं आ रही थी. जिससे परेशान होकर पति ने सुसाइड कर लिया. फांसी लगाकर उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती का है, जहां के निवासी 30 वर्षीय पंकज सोनी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया. शव का पंचनामा कर जांच आगे बढ़ाई.
पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पंकज सोनी का एक साल पहले उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अंजना सोनी के साथ विवाह हुआ था. विवाह के बाद से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव था. इस बीच दो माह पहले पत्नी के मायके चले गई थी और वापस नहीं आ रही थी. जिस कारण युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
राजेंद्रग्राम में मर्डर का खुलासा: उधारी के पैसे मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या, ऐसे खुला राज
रविवार को घर के अंदर पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजन पुरानी बस्ती स्थित घर आए, तब जालीदार दरवाजे से देखने पर पंकज फांसी में लटका हुआ दिखा. जिसके बाद कोतवाली में सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.