पुष्पराजगढ़ के 3 गांजा तस्कर पेंड्रा में पकड़ाए: महिंद्रा XUV और नई ब्रेज़ा कार से 1.5 क्विंटल गांजा मिला, 2 तस्कर जंगल में भागे, जानिए कौन-कौन हैं ये तस्कर ?

Anuppur Pushprajgarh 3 Ganja smugglers arrested in Pendra: अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के गांजा तस्कर पेंड्रा में पकड़े गए हैं। राजेंद्रग्राम और आस-पास के इलाके में गांजा खपाने जा रहे थे। उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। राजेंद्रग्राम के रहने वाले 3 युवक दो अलग-अलग कार में 1.05 क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार हुए हैं। तो चलिए आपको आगे बताते हैं कि कौन हैं वो तस्कर।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का असर पेंड्रा जिले में देखने को मिला। गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने गांजा तस्करों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
तस्करों के बारे में सूचना पर पुलिस टीम पहले से पीपरखुंटी के जंगलों में घात लगाकर तैयार थी। टैक्टिकली दोनों वाहनों को गांजा समेत पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। 3 आरोपी मौके पर से गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 2 आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। जिनकी खोजबीन की जा रही है।
21 लाख का गांजा समेत 48 लाख रुपए का माल जब्त
पुलिस ने महिंद्रा एक्सयूवी और नई ब्रेजा कार को भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में 21 लाख रुपए के गांजा समेत 48 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- बनवारी लाल गुप्ता उर्फ पिंटू पिता बच्चू प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरहा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश।
- रोहित गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता उम्र 25 वर्ष ग्राम पिपरहा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश।
- अंकुर जैतवार पिता बाबूलाल ग्राम लेंढरा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश।
क्या-क्या सामान जब्त हुआ
1. गांजा 1.05 क्विंटल मूल्य 21 लाख
2. महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार मूल्य 15 लाख
3. मारूति सुजुकी न्यू ब्रेजा कार 12 लाख
4. मोबाइल 4 नग
5. नगदी रकम 1630 रुपए
बता दें कि पिछले 10 दिनों में जिले में 9 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तस्करों की सूचना पर पुलिस की टीम गौरेला थाना क्षेत्र के पीपरखूंटी के जंगलों में पहले से तैयार थी। वाहनों को रोककर यह कार्रवाई की गई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS