पुष्पराजगढ़ में डैम में मिली युवक की लाश: SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव, जानिए किसकी और कैसे गई जान ?
Anuppur Pushparajgarh Dead Body of Youth in Dam: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में एक युवक की डैम डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक नहाने गए था। इसी दौरान डैम में डूब गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस और SDRF को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। मामला करनपठार थाना क्षेत्र का है।
चरकूमर में डूबने से युवक की मौत
Anuppur Pushparajgarh Dead Body of Youth in Dam: मिली जानकारी के मुताबिक चरकूमर के सरपंच ने SDRF और करनपठार थाना को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चरकूमर वंशबहादुर सिंह(20) की डूबने से मौत हो गई। उसकी लाश डैम में है।
डैम में डूबा तो जिंदा नहीं लौटा
Anuppur Pushparajgarh Dead Body of Youth in Dam: साथ ही सरपंच ने बताया कि जंगल किनारे डैम है। युवक 30 सितंबर को करीब 5 बजे नहाने गया था, जहां डूबा तो जिंदा वापस नहीं लौटा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू ऑपरेशन में ये लोग रहे शामिल
Anuppur Pushparajgarh Dead Body of Youth in Dam: SDRF की टीम ने डैम से युवक की लाश को बरामद कर लिया है। इस दौरान रेस्क्यू के लिए SDRF के जवान सैनिक 07 बालेन्द, 04 भूपेन्द, 105 रामपाल, 587 जितेन्द, 1015 मुकेश, 13 अनुज, 150 रामभरोसे और 10 रामेश्वर सिंह शामिल रहे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS