Video of thrashing of miscreants with slippers in Kotma of Anuppur: अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में मनचलों की शर्मनाक करतूत सामने आई है. कुछ मनचले लॉज से स्कूली छात्रों को गंदे इशारे कर रहे थे, जिनकी जमकर कुटाई हुई है. चप्पलों से कुटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मनचलों की गंदी करतूत के कारण चप्पलों से सरेआम कूट रही है.
दरअसल, अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मनचलों की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल है. जानकारी के मुताबिक, कोतमा के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल के सामने स्थित अंबिका लॉज से अश्लील इशारे कर बुलाया जा रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड़ लिया. वहीं एक महिला ने उनकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.
स्कूल के प्राचार्य ने कोतमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने में रखा है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. छात्रा के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से मनचले छात्रा से गलत इशारे और छेड़खानी कर रहे थे. छात्राओं ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी.
सोमवार को जब छात्रा स्कूल वापस आई तो गलत इशारे कर रहे मनचलों पर आसपास की भीड़ टूट पड़ी और मनचलों को पकड़ लिया. थाने ले जाकर महिला ने वहां भी मनचलों को सबक सिखाया. गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS