: अनूपपुर में थानेदार की पिस्तौल चोरी ! सोते रह गए TI और 2 आरक्षक, 24 कारतूस और वर्दी लेकर फरार हो गया शातिर, जानिए कैसे हुआ कांड ?
बिलासपुर। उत्तर प्रदेश से चोरी की जांच कर लौट रहे थानेदार खुद चोरों का शिकार हो गए. चोर ने चलती ट्रेन से पिस्टल, कारतूस और वर्दी को पार कर दिया. बताया जा रहा है कि वे दो पुलिसकर्मियों के साथ सारनाथ एक्सप्रेस से लौट रहे थे, तभी शातिर चोर ने कांड कर दिया. टीआई की शिकायत पर बिलासपुर जीआरपी ने मामला दर्ज किया है.
https://mpcgtimes.com/ratanpur-police-of-bilaspur-arrested-a-person-from-anuppur-with-a-car-full-of-money/ जानकारी के अनुसार, ओडिशा के बलांगीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुर्सिपाठी गांव निवासी शारूबाबू छत्रिया (46) पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पोस्टिंग संबलपुर थाने में है. उन्होंने शिकायत की है कि वह दो आरक्षक दिलेश्वर प्रधान और मिंकेतन घरुआ के साथ लखीमपुर खीरी गए थे. ये दोनों 28 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस से लौट रहे थे. https://mpcgtimes.com/dead-body-of-policeman-daughter-found-in-rajendragram-sensation-spread-after-minor-girl-body-was-found-in-well/# एसी कोच में थे यात्री, बैग पार कर गए चोर ट्रेन के एसी कोच बी-2 में टीआई व सिपाही सफर कर रहे थे. उन्हें 66 नंबर सीट आवंटित की गई थी. उनके पास प्रयागराज से बिलासपुर का टिकट था. रात करीब 10.30 बजे उसने खाना खाए और सीट के नीचे एक बैग में वर्दी, टोपी, नाइन एमएम पिस्टल और 14 राउंड कारतूस रख दिए. पिस्टल में 10 राउंड कारतूस लोड था. रात को सभी सो गए. सुबह साढ़े पांच बजे जब वह उठा तो बैग गायब मिला, तभी ट्रेन पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचने वाली थी. https://mpcgtimes.com/anganwadi-workers-strike-in-anuppur-anganwadi-workers-and-helpers-protest-on-26-point-demands/ अनूपपुर और जैतहरी के बीच बैग चोरी शिकायत के अनुसार अनूपपुर-जैतहरी थाने के बीच ही उनका बैग चोरी हो गया. क्योंकि, इस दौरान देर रात हो चुकी थी और दोनों पुलिसकर्मी भी उनके साथ गहरी नींद में थे. माना जा रहा है कि इसी दौरान चोरों के गिरोह ने एसी कोच से उनका बैग पार किया होगा. मुकदमा दर्ज कर डायरी अनूपपुर भेजी जाएगी इस घटना की खबर से सभी जीआरपी थानों में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को केस डायरी भेजी जाएगी, लेकिन बिलासपुर से हुई इस घटना की जानकारी शहडोल जीआरपी के अलावा अन्य जीआरपी थाने को भेजी गई है. https://mpcgtimes.com/mla-phundelal-singh-marko-madhya-pradesh-mp-assembly-session-mp-budget-2023-mp-budget-session/ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं. आरपीएफ से भी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक-दो दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है.विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन