जुर्मस्लाइडर

राजेंद्रग्राम में मर्डर का खुलासा: उधारी के पैसे मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या, ऐसे खुला राज

पुष्पराजगढ़। अनूपपुर के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधारी के पैसे मांगने पर हत्या करने की बात सामने आई है.

राजेंद्रग्राम कत्ल BREAKING: एक युवक की सरेराह हत्या से थर्राया इलाका, पटक-पटक कर मार डाला, कत्लकांड से फैली सनसनी, कातिल फरार

जानकारी के मुताबिक राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के सरवाही निवासी राजेन्द्र कुमार यादव 30 मार्च को अपने कुछ साथियों के साथ सरवाही रोड़ पर एक किराना दुकान में खड़ा था. इसी दौरान गांव का पूरन सिंह मरावी आया और राजेन्द्र से उधारी दिए पैसों की बात को लेकर झगड़ा करने लगा.

राजेंद्रग्राम शराब भट्ठी VIDEO VIRAL: न बिल और न रेट सूची, आबकारी डलवा रहा धड़ल्ले से जेब में डाका, लुटेरों पर जिम्मेदारों का हाथ, किसे मिल रहा कितना कमीशन ?

विवाद बढ़ने पर पड़े पत्थर को उठाकर राजेन्द्र यादव के ऊपर मार दिया. जो कि राजेन्द्र यादव को नहीं लगा,. जिसके बाद राजेन्द्र की पहले पिटाई की, फिर गला दबा दिया. जिससे उसकी सांसे रुकने से मौत हो गई.

राजेंद्रग्राम में खतरे में स्कूली बच्चियां ! सांसद-विधायक के गृहग्राम में नियमों की उड़ी धज्जियां, कन्या छात्रावास के पास धड़ल्ले से बिक रही शराब, जिम्मेदारों की आंखों पर पट्टी, क्या किसी अनहोनी का इंतजार ?

बेहोश समझकर आरोपी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद वहां मौजूद लोग राजेन्द्र यादव को राजेन्द्रग्राम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

दारू तस्करी का हब बना पुष्पराजगढ़: राजेंद्रग्राम शराबभट्ठी में ग्राहकों को पीटा, बेखौफ बोलेरो से शराब की पैकारी, पुलिस नहीं..ग्रामीणों ने पकड़ा, गोरखधंधे पर नतमस्तक पड़ा सिस्टम ?

अब पुलिस ने आरोपी पूरन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि उधारी के पैसों के चलते उसने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

Show More
Back to top button