पुष्पराजगढ़। अनूपपुर के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधारी के पैसे मांगने पर हत्या करने की बात सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के सरवाही निवासी राजेन्द्र कुमार यादव 30 मार्च को अपने कुछ साथियों के साथ सरवाही रोड़ पर एक किराना दुकान में खड़ा था. इसी दौरान गांव का पूरन सिंह मरावी आया और राजेन्द्र से उधारी दिए पैसों की बात को लेकर झगड़ा करने लगा.
विवाद बढ़ने पर पड़े पत्थर को उठाकर राजेन्द्र यादव के ऊपर मार दिया. जो कि राजेन्द्र यादव को नहीं लगा,. जिसके बाद राजेन्द्र की पहले पिटाई की, फिर गला दबा दिया. जिससे उसकी सांसे रुकने से मौत हो गई.
बेहोश समझकर आरोपी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद वहां मौजूद लोग राजेन्द्र यादव को राजेन्द्रग्राम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
अब पुलिस ने आरोपी पूरन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि उधारी के पैसों के चलते उसने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.