जुर्मस्लाइडर

दारू तस्करी का हब बना पुष्पराजगढ़: राजेंद्रग्राम शराबभट्ठी में ग्राहकों को पीटा, बेखौफ बोलेरो से शराब की पैकारी, पुलिस नहीं..ग्रामीणों ने पकड़ा, गोरखधंधे पर नतमस्तक पड़ा सिस्टम ?

शराब भट्ठी वालों पर कार्रवाई नहीं हुई, एसपी से शिकायत करेंगे- पीड़ित ग्राहक

पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में शराब भट्ठी से लेकर उनके गुर्गों की कहानी से किसी से छिपी नहीं है. भट्ठी में कभी चाकू की नोक पर ओवर रेटिंग होती है, तो कभी मदिरा प्रेमियों से दादागिरी कर ज्यादा पैसे ऐंठ लिए जाते हैं. कभी ग्राहकों के साथ मारपीट होती है, लेकिन मजाल है कि पुलिस या फिर आबकारी विभाग इन पर एक्शन ले. पुष्पराजगढ़ की भोली-भाली जनता को सांठगांठ कर नशे की जद में धकेला जा रहा है. गांव-गांव में शराब की तस्करी कराई जा रही है. ऐसी ही राजेंद्रग्राम से दो तस्वीरें सामने आई हैं. जहां ओवर रेट शराब बेचने पर जब ग्राहकों ने बिल की मांग की तो शराब दुकान वालों ने ग्राहकों से मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- Exclusive- राजेंद्रग्राम दारू भट्टी में लूटम-लूट: चाकू की नोक पर अधिक रेट में बेची जा रही शराब, कहीं अधिकारियों से सांठगांठ तो नहीं, देखें VIDEO

थाने के नाक के नीचे शराब की तस्करी

दरअसल, ग्राहकों से मारपीट के बाद शराब भट्ठी की तस्करी कांड का खुलासा हुआ. स्थानीय लोगों ने पैकारी के लिए ले जा रहे शराब से भरी गाड़ी को पकड़ लिया. उनसे भी विवाद हो गया. जिस कारण माहौल बिगड़ गया. आम जनता काफी अक्रोशित होकर बोलरो में सवार लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया और दो लोग पकड़े गए, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

एसपी से शिकायत की तैयारी

वहीं शराब भट्ठी में मारपीट मामले में MP-CG टाइम्स से बातचीत में ग्राहकों ने कहा कि वे ओवर रेटिंग की बिल मांग रहे थे, लेकिन शराब भट्ठी वाले बिल नहीं दिए. विवाद करने लगे. इतने में विवाद ज्याद बढ़ और शराब भट्ठी वालों ने मारपीट की. इस मामले की थाने में शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित ग्राहकों ने बताया कि मेडिकल कराए, लेकिन एफआईआर नहीं की गई. अब वे एसपी से शिकायत करने की तैयारी में हैं.

इसे भी पढ़ें- राजेंद्रग्राम में खतरे में स्कूली बच्चियां ! सांसद और विधायक के गृहग्राम में जिम्मेदार मौन, छात्रावास के पास पंचायत ने फिर खुलवा दी शराब दुकान, क्या किसी अनहोनी का इंतजार ?

हर रोज होती है तस्करी ?

घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें भीड़ और शराब से भरी बोलेरो दिख रही है. पहले तो भट्ठी के गुर्गों ने ग्राहक को पीटा, जब लोग एकत्रित हुए तो उन पर भारी पड़ गए. राजेंद्रग्राम के गर्ल्स हॉस्टल के पीछे बने शराब भट्ठी से शराब भरकर जैतहरी ले जाने की बात सामने आई है, जिसे खपाने से पहले ही पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें- राजेंद्रग्राम में खतरे में स्कूली बच्चियां ! सांसद और विधायक के गृहग्राम में जिम्मेदार मौन, छात्रावास के पास पंचायत ने फिर खुलवा दी शराब दुकान, क्या किसी अनहोनी का इंतजार ?

हॉस्टल के बाजू में शराब की दुकान

हॉस्टल में बड़ी संख्या में छात्राए रहती हैं, बावजूद बाजू में शराब दुकान खोल दी गई. आबकारी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसे नजरंदाज करते रहते हैं. इसी के चलते कभी छात्राओं के साथ भी घटना घट सकती है.

इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE VIDEO…पुष्पराजगढ़ या शराब’गढ़’ ? गांव-गांव में बिक रही देशी-अंग्रेजी शराब, नींद में आबकारी और खाकी, ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़ा, किसके सह पर चल रहा कारोबार ?

चाकू की नोक पर शराब की बिक्री

वहीं शराब दुकान में अधिक दर पर शराब बेचने का सिलसिला पिछले कई साल से चल रहा है. इसकी शिकायत भी हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. बेखौफ होकर खुलेआम मनमाने रेट से शराब बेची जा रही. राजेंद्रग्राम शराब भट्ठी से कुछ दिन पहले चाकू की नोक पर शराब बेचने का मामला सामने आया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में सांठगांठ की बू आ रही है.

इसे भी पढ़ें-  अनूपपुर CRIME BREAKING: शराब तस्करी की बड़ी खेप का पर्दाफाश, शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी भी जब्त

 

पुलिस ने बताया कि राजेंद्रग्राम बस स्टैंड 9 मार्च को शाम 5 बजे शराब माफिया बिना नंबर प्लेट के बोलेरो गाड़ी में शराब ले जा रहे थे. आरोपी दीपेंद्र कुमार द्विवेदी (33 वर्ष) निवासी रीवा, बद्री नाथ तिवारी (36 वर्ष) निवासी उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया है. बोलेरो में 29 पेटी 226, 2 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब लोड कर पैकारी करने निकले थे.

ये आरोपी बस स्टैंड में पहुंचे, उसी समय ग्रामीणों ने पूछे की कहां ले जा रहे हो शराब, को तो इतने में शराब माफिया गाड़ी से नीचे उतरे और ग्रामीणों को लाठी डंडे से मार पीट करने लगे. ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी नरेंद्रपाल ने आनन-फानन में शराब से भरी बोलेरो को शराब के साथ जब्त कर लिया. अपराध क्रमांक 65/23 धारा 34 (2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे जिम्मेदार

यूं कहें कि पुष्पराजगढ़ को शराब माफिया दारू भट्ठी की मदद से शराबगढ़ में तब्दील करने की वीणा उठा लिया है, लेकिन मजाल है कि पुलिस और आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई करने की जहमत उठाए. युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने में जिम्मेदार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन इनको क्या है ? इनकी फैमली, इनका परिवार, इनका बेटा थोड़ी बर्बाद हो रहा है ?. वहीं मामले में राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी से मामले की जानकारी लेने फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

देखिए वीडियो-

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button