छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर का गांजा तस्कर CG में गिरफ्तार: 55 लाख के गांजे की तस्करी, 3 आरोपियों से एक कार और एक बाइक जब्त, जानिए कौन हैं तस्कर

महासमुंद : पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में 110 किलो गांजा जब्त किया है.जिसकी बाजार में कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है.

हमें मार डाले जेठू और खनिज विभाग: बारूदी धमाके से दहला पुष्पराजगढ़, CG के माफिया ने की हैवी ब्लास्टिंग, गरीब आदीवासी का घर टूटा, कलेक्टर साहब…माइनिंग की आंखों पर पट्टी ?

पहले मामले में पुलिस ने कार सवार युवक के पास से 100 किलो गांजा जब्त किया.जबकि दूसरे मामले में बाइक पर सवार दो युवकों के पास 10 किलो गांजा मिला. दोनों ही मामलो में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

कार से बरामद हुआ 100 किलो गांजा

SP धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक 24 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद कार में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सिटी ग्राउंड के सामने पदमपुर रोड पर चेकिंग लगाई.तभी ओडिशा की तरफ से एक सफेद कार आती दिखी.

रोककर जब कार सवार दिनेश कुमार से पूछा गया कि गाड़ी में क्या है तो वो गोलमोल जवाब देने लगा.शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली.जिसके बाद डिक्की में दो सफेद रंग की बोरियों से 100 किलो गांजा जब्त किया गया.पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि वो गांजा एमपी के अनूपपुर बिक्री के लिए ले जा रहा था.

बाइक में गांजा तस्करी

वहीं दूसरे मामले में बाइक से गांजा तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा.बागबहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ओडिशा की ओर से आ रही बाइक को रोका.इसके बाद बाइक सवार कुमार साहू और सूरज ठाकुर से बाइक में बंधे बोरी के बारे में पूछा.

दोनों ने पुलिस को गुमराह किया.इसके बाद जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 किलो गांजा एक पैकेट में बंधा मिला.इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर बाइक को जब्त कर लिया.जब्त किए गए गांजे की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

(01) दिनेश कुमार केसरवानी पिता कन्नूलाल केसरवानी उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 05 जैतहरी, जिला अनुपपुर (म0प्र0)। (02) कुमार साहू पिता अमृत साहू उम्र 39 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा, महासमुन्द। (03) सूरज ठाकुर पिता दारासिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा, महासमुन्द

जब्त मशरूका

01. 110 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 55,00,000 रूपये। 02. स्पीफ्ट डिजायर क्रमांक CG19 BJ 2391 कीमती 7,00,000 रूपये। 03. टीवीएस स्पोर्टस बाइक कीमती 40000 रूपये। 04. कुल 62,40,000 रूपये (बासठ लाख, चालीस हजार रुपये)

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button