स्लाइडरजुर्म

अनूपपुर गांजा BREAKING: बीच सड़क रंगे हाथों पकड़ा गया तस्कर, जानिए कितने किलो गांजे की कर रहा था तस्करी ?

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर पुलिस आए दिन गाजों से भरी गाड़ी औऱ नशे को सौदागरों का पर्दाफाश कर रही है. लगातार गिरफ्तारी कर रही है. इसी कड़ी में फुनगा पुलिस ने 7 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिलेश पटेल के निर्देश पर गांजे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. अभियान के तहत फुनगा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी से गांजे की तस्करी कर रहा है. मौहरी बड़ी तरफ से अमलई की ओर जा रहा है.

सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर नाकाबंदी कर उक्त संदेही को रोक कर तलाशी ली. आरोपी मोहित पनिका के स्कूटी की डिक्की से गांजा मिला.

पुलिस ने 7 किलो गांजे के साथ आरोपी को धर दबोचा है. जब्त गांजे की कीमत 72,000/- रू और स्कूटी कीमती 50,000/- कुल मशरूका कीमती 1,22,000/- रू. बताई जा रही है.

आरोपी मोहित पनिका मौहरी बड़ी के खिलाफ अपराध क्र. 237/2022 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है.

इस कार्रवाई में में फुनगा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, प्र.आर. 161 सूर्यभानसिंह, आर.345 राकेश कनासे, आर. 294 देवेन्द्र तिवारी, आर. 371 मोतीराम सोलंकी शामिल रहे.

Show More
Back to top button