अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एक बार फिर खाकी पर बदनुमा दाग लग गया है. एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. फांसी पर लटकी लाश मिली है. आरोप है कि राजेंद्रग्राम थाने में रेप पीड़िता ने शिकायत की, लेकिन कानून के रखवालों ने कार्रवाई नहीं की. रेप पीड़िता न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनीं. ऐसे में गैंग रेप पीड़िता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. राजेंद्रग्राम पुलिस के इस रवैये से पुलिस महकमा कटघरे में नजर आ रहा है.
दरअसल, अनूपपुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जगहों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद भी उस महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
आरोपी ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि 8 जून को समय घर में अकेला था. उसका पति गढ़ीदादर बॉक्साइट खदान में काम करने गया था. तभी घर को खाली पाकर तीन लोग आए और आरोपी नीलांबर महरा ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने उसका काफी विरोध किया, लेकिन वह नहीं रुके.
पीड़िता के साथ मारपीट की
पीड़िता ने बताया कि आरोपी सरोज मेहरा ने अपना मुंह बंद रखा था. आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वे तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. इसके बाद पीड़िता व उसके पति ने राजेंद्रग्राम थाने में घटना की मौखिक शिकायत की.
पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के बहकावे में आकर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. मेडिकल तक नहीं कराया. थानाध्यक्ष राजेंद्रग्राम ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद आरोपी धमकी देने लगे कि दोबारा शिकायत की तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे. इससे परेशान होकर पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
हत्या का शक
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी. इसमें दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़िता के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS